Hardoi News: बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने पकड़े पीलीभीत के चार आरोपी
हरदोई के शाहाबाद में पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पीलीभीत के चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जिनके पास से चोरी में इस्तेमाल कार और दो हजार रुपये बरामद हुए। आरोपियों ने अंजुम नाम की महिला की बकरियां चुराने की बात कबूली है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ा जो रात में रेकी करके बकरियां चुराते और बेचते थे।
जागरण संवाददाता, हरदोई। शाहाबाद पुलिस ने मंगलवार को बकरी चोर गिरोह का भंडाभोड़ कर पीलीभीत के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास घटना में प्रयुक्त कार के साथ ही चोरी की बकरी बिक्री के दो हजार रुपये बरामद हुए हैं। यह लोग कार से बकरी चोरी करते थे।
शाहाबाद के मुहल्ला अल्हापुर इबनेजई की अंजुम ने बताया कि 21 अगस्त की रात उसकी बकरियां घर के बाहर बंधी थी। रात मे कार सवार उसके दो बकरे, एक बकरी चोरी ले गए थे। दूसरे दिन उसने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई थी। पुलिस सीसी कैमरे खंगाल रही थी।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने मंगलवार को पीलीभीत के बिलसपुर के मुहल्ला गयासपुर के रिजवान, मो.आशू, सद्दाम,शकील को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से बकरी चोरी में प्रयुक्त कार और 2000 रुपये बरामद किए। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि अंजुम के घर के बाहर बंधी बकरी, बकरे चोरी करना स्वीकार किया। तीनों बकरे-बकरी बेंच दिए थे। दो हजार रुपये बचे हैं, अन्य रुपये खर्च हो गए।
कोतवाल उमेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित रात में कार से घूमकर रेकी कर बकरा,बकरियां चोरी करते थे। बिक्री कर पैसा आपस मेें बांट लेते थे। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है
यह भी पढ़ें- Hardoi News : बिना हेलमेट के बेटी को बाइक पर ले जा रहा था पिता, ट्रॉली से हुए एक्सीडेंट में दोनों की गई जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।