Hardoi News : बिना हेलमेट के बेटी को बाइक पर ले जा रहा था पिता, ट्रॉली से हुए एक्सीडेंट में दोनों की गई जान
हरदोई में हत्याहरण तीर्थ से लौट रहे पिता और पुत्री की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सतीश कुमार यादव अपनी पाँच वर्षीय बेटी साक्षी को बाइक की टंकी पर बैठाकर ले जा रहे थे तभी रास्ते में लकड़ी से लदी ट्रॉली में उनकी बाइक घुस गई। इस हादसे में सतीश और साक्षी दोनों की जान चली गई।
जागरण संवाददाता, हरदोई। हत्याहरण तीर्थ स्थल से बाइक से लौट रहे पिता पुत्री की रविवार की देर शाम हादसे में मौत हो गई। पुत्री को पिता ने मोटरसाइकिल की टंकी पर बैठा रखा था, जबकि खुद बाइक चला रहा था और हेलमेट नहीं लगाए था। रास्ते में लकड़ी से लड़ी ट्राली में बाइक घुस गई और दोनों की जान चली गई। बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
अतरौली क्षेत्र के शांति खेड़ा के मजरा बनी के सतीश कुमार यादव अपनी पांच वर्षीय पुत्री साक्षी को लेकर रुदौली निवासी मोनू के साथ रविवार की सुबह मोटरसाइकिल से हत्याहरण तीर्थ स्थल गए थे। देर शाम वहीं से वापस लौट रहे थे।
हेलमेट ना होने की वजह से हुआ हादसा
सतीश कुमार बाइक चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था, जबकि साक्षी मोटरसाइकिल की टंकी पर बैठी हुई थी रास्ते में अतरौली भटपुर मार्ग पर बाड़ील बाबा के पास यूकेलिप्टस से लड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी।
सतीश की बाइक उसी में पीछे से घुस गई, जिसमें सतीश और उसकी पुत्री के सिर में चोट आई और दोनों की मौत हो गई, जबकि मोनू घायल हो गया, उसी की सूचना पर घरवाले मौके पर पहुंचे। पिता पुत्री की मौत से घर में कोहराम मच गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।