Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारों के सीजन में हरदोई स्टेशन पर इन फेस्टिवल एक्सप्रेस का होगा ठहराव, मंडल कार्यालय को भेजा गया प्रस्ताव

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 05:20 PM (IST)

    हरदोई वासियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि रेलवे स्टेशन पर दो जोड़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जल्द शुरू होगा। सीएमआई अंबुज मिश्र ने प्रस्ताव मुरादाबाद मंडल कार्यालय भेज दिया है जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा। अब उन्हें बड़े स्टेशनों तक नहीं जाना पड़ेगा समय और पैसे की बचत होगी। रेल प्रशासन से लोगों को जल्द सुविधा शुरू होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    जल्द होगा दो जोड़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस का ठहराव।

    जागारण संवाददाता, हरदोई। त्योहार पर जनपदवासियों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। हरदोई रेलवे स्टेशन पर जल्द ही दो जोड़ी फेस्टिवल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जाएगा। सीएमआई अंबुज मिश्र ने लखनऊ-नई दिल्ली फेस्टिवल एक्सप्रेस (04203/04204) और धनबाद-चंडीगढ़-धनबाद फेस्टिवल एक्सप्रेस (03311/03312, वाया दिल्ली) के ठहराव का प्रस्ताव तैयार कर मुरादाबाद मंडल कार्यालय भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाएगी। इन दोनों ट्रेनों का ठहराव दिन में हरदोई स्टेशन पर होगा, जिससे यात्रियों को खासा लाभ होगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब तक इन ट्रेनों के न रुकने से उन्हें आसपास के बड़े स्टेशनों का सहारा लेना पड़ता था, जिससे समय और पैसा दोनों खर्च होते थे।

    प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद जिले के यात्रियों को सीधी ट्रेन सेवा का फायदा मिलेगा और त्योहारों के समय यात्रा आसान होगी। यात्रियों और व्यापारियों ने रेल प्रशासन से उम्मीद जताई है कि जल्द ही यह सुविधा लागू हो और हरदोई स्टेशन पर ठहराव शुरू हो जाए।

    यात्रियों ने बताया कि हाल ही में मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता निरीक्षण के दौरान हरदोई पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे ट्रेनों के ठहराव को लेकर सवाल किया। आदित्य गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि इस विषय पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    इसके बाद उन्होंने हरदोई स्टेशन के सीएमआई अंबुज मिश्रा को आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर मंडल कार्यालय भेजने के निर्देश दिए थे।

    यह भी पढ़ें- हरदोई में कोटेदार समेत तीन घरों से हुई चोरी, नकदी समेत लाखों के जेवर लेकर फरार हुए चोर