Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में कोटेदार समेत तीन घरों से हुई चोरी, नकदी समेत लाखों के जेवर लेकर फरार हुए चोर

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 05:11 PM (IST)

    हरदोई जिले के पाली और अतरौली क्षेत्र में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। चोरों ने नकदी और करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। हजारी की मड़ैया में धीरेंद्र के घर से 30 हजार रुपये और गहने चोरी हुए। प्रमोद के घर से चार हजार रुपये और पायल चोरी हुई। फतेहनगर में गजराज के घर से नकदी और जेवर चोरी हुए।

    Hero Image
    कोटेदार समेत तीन घरों से साढ़े पांच लाख की चोरी।

    संवाद सूत्र, पाली-भरावन। जिले के कई हिस्सों में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। गुरुवार रात चोरों ने पाली और अतरौली क्षेत्र में तीन घरों से नकदी समेत साढ़े पांच लाख के जेवर पार कर दिए। हजारी की मड़ैया के धीरेंद्र ने बताया कि वह घर में परचून की दुकान चलाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह परिवार के साथ छत पर जाकर सो गया। देर रात चोरों ने घर को निशाना बनाया दीवार फांदकर चोर घर में घुसे। कमरे और दुकान का ताला तोड़ दिया। दुकान में रखे तीस हजार रुपये भी लूट लिये।

    एक कमरे में बक्से में रखी चेन, एक जोड़ी झाले, पैंडल, मांगबेंदी, दो जोड़ी पायल, बिछुआ, कुंडल चोरी कर ले गए। इसी तरह गांव के प्रमोद के घर से भी चोरों ने चार हजार रुपये, एक जोड़ी पायल पर हाथ साफ किया है। सुबह जागने पर गृहस्वामियों को चोरी होने का पता चला। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी।

    दोनों ने करीब चार लाख रुपये की चोरी होने की बात कही। तीसरी घटना अतरौली क्षेत्र में हुई। ग्राम फतेहनगर के कोटेदार गजराज ने बताया कि गुरुवार की रात चोर उसके घर में घुसे, कमरे का तोड़कर बक्से से 10 हजार रुपये और तीन जोड़ी पायल लेकर फरार हो गए।

    वहीं, एक जोड़ी झाले, नथुनी, मंगलसूत्र, चेन, साेने का ओम, कमर बिछुआ चोरी कर ले गए थे। प्रभारी निरीक्षक सतीश चंद्र बताया कि चोरी की जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा महोत्सव में ट्रैफिक व्यवस्था के लिए तैयार होगा नया प्लान, इन रूटों पर नहीं होगा वाहनों का प्रवेश