यूपी के इस जिले में 41 फीसदी किसानों की नहीं हो पाई फार्मर रजिस्ट्री, कृषि विभाग फिर चलाएगा अभियान
हरदोई में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का काम धीमा हो गया है केवल 59% पंजीकरण ही पूरा हो पाया है। कृषि विभाग ने फिर से अभियान शुरू करने की तैयारी की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए यह रजिस्ट्री महत्वपूर्ण है और अगली किस्त केवल पंजीकृत किसानों को ही मिलेगी। किसान जनसेवा केंद्र या बीज भंडार से पंजीकरण करा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, हरदोई। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का कार्य ठप सा हो गया है। अब तक 59 फीसद डिजिटल क्रॉप पूरा हो पाया है। 41 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार नहीं हो पाई है। कृषि विभाग ने फिर से विशेष अभियान चलाकर फार्मर रजिस्ट्री कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 8,24,000 को सम्मान निधि प्राप्त हो रही है। इन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने को लेकर दिसंबर व जनवरी में विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में कृषि विभाग के साथ राजस्व विभाग के भी कर्मचारियों को लगाया गया था। दो माह में ही करीब 50 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई गई। अभियान समाप्त हुआ तो कर्मचारी भी अन्य विभागीय कार्यों में व्यस्त हो गए।
इसके बावजूद फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का कार्य धीरे-धीरे चलता रहा है। वर्तमान में 59 फीसद यानि 4,86,160 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जा चुकी है। 3,37,840 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराई जानी है। उप निदेशक कृषि सतीश पांडेय ने बताया कि वर्तमान में कृषि विभाग के कर्मचारी यूरिया वितरण का कार्य करा रहे हैं। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फसल सर्वे और डिजिटल क्राप सर्वे का भी कार्य चल रहा है, जिससे फार्मर रजिस्ट्री का कार्य प्रभावित है। बताया कि किसान स्वयं जनसेवा केंद्र, राजकीय कृषि बीज भंडार के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं।
\\Bफार्मर रजिस्ट्री कराने वालों को ही मिलेगी पीएम सम्मान की आगामी किस्त \\B: फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य किसानों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ सुगम एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने में किसानों की पहचान एवं प्रमाणीकरण में सुगमता होगी। किसानों को कृषि ऋण, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उपज के विक्रय में आनलाइन पंजीयन, खाद एवं बीज, फसल बीमा की क्षतिपूर्ति व अन्य योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सकेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त केवल उन्हीं किसानों को प्राप्त होगी, जिन्होंने फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करा लिया हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।