Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरदोई में दो पशु तस्कर गिरफ्तार, लोडर में 19 पशुओं को लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 02:37 PM (IST)

    हरदोई के पाली क्षेत्र में पुलिस ने पशु तस्करी करते हुए एक लोडर को पकड़ा है। इस लोडर में भैंस के 19 बच्चे लदे हुए थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी वाहन के कागजात और पशुओं से संबंधित रसीदें नहीं दिखा पाए। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।

    Hero Image
    लोडर में लादकर ले जा रहे 19 पशु किए बरामद, दो आरोपित गिरफ्तार। (तस्वीर- फाइल)

    जागरण संवाददाता, हरदोई। पाली क्षेत्र में पशुओं की तस्करी थमने का नाम नहीं लेे रही है। गुरुवार रात पुलिस ने रामलीला चौराहे पर पशुओं को लादकर ले जा रहे लोडर को पकड़ा। पुलिस ने लखीमपुर के चालक समेत दो आरोपित को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाली में तैनात उपनिरीक्षक रामऔतार,प्रणवीर गुरुवार की रात कस्बा में रात्रि ड्यूटी कर रहे थे। घूमते हुए बैरियर तिराहा पर पहुंचे। उसी समय एक लोडर रूपापुर से शाहाबाद की तरफ आता दिखाई दिया। रोककर जांच की तो लोडर में मानक के विपरीत भैंस के छोटे-छोटे 19 बच्चे लदे मिले।

    ऊपर से लोडर में तिरपाल बंधा मिला। पूछने पर चालक ने अपना नाम पता सीतापुर के पिसावां के ग्राम गुरसंडा का स्वलिम और दूसरे ने अपना नाम पता लखीमपुर खीरी के गोला गोकरण थाना के ग्राम पिपरी का वसीम बताया। वाहन के कागज मांगने पर नहीं दिखा सके।

    इसके अलावा भैंस के बच्चों को खरीदकर लाने से संबंधित रसीद मांगने पर नहीं दे पाए। इसके चलते पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर वाहन को थाने लाकर सीज कर दिया गया है। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।