9वीं की छात्रा का घर में फंदे पर लटकता मिला शव, प्रेमी के साथ गई थी; जून में पुलिस ने किया था बरामद
हरदोई में एक दुखद घटना सामने आई है जहाँ एक कक्षा नौ की छात्रा का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया। प्रेम प्रसंग के चलते पहले वह एक युवक के साथ चली गई थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके।

जागरण संवाददाता, हरदोई। प्रेम प्रसंग में फंसकर किशोर-किशोरियां अनमोल जिंदगी को दांव पर लगा रहे हैं। घरवालों का ध्यान न देना ही कहें, आए दिन इस तरह के मामले बढ़ रहे हैं। रविवार को कक्षा नौ की छात्रा का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। चार माह पहले छात्रा एक युवक के साथ गई थी। पुलिस ने बरामद कर युवक को जेल भेज दिया था, जबकि छात्रा घर में रह रही थी। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है।
शहर कोतवाली के गांव की 17 वर्षीय किशोरी कक्षा नौ की छात्र था। शहर के एक कन्या डिग्री कॉलेज में पढ़ती थी। रविवार की सुबह छात्रा का शव घर के कमरे में फंदे से फंदे से लटकता मिला। सुबह जागने पर स्वजन को पता चला। स्वजन ने शोर मचाने पड़ोसी मौके पर आ गए। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की। । ग्रामीणों का कहना है कि चार माह पहले किशोरी एक युवक के साथ गई थी। पुलिस ने जून में बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो व दुष्कर्म आदि धाराओं में एफआइआर दर्ज कर जेल भेज दिया था। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि किशोरी को कुछ माह पहले एक युवक लेकर गया था। किशोरी को बरामद कर आरोपित को जेल भेज दिया गया था। इसके बाद किशोरी अपने घर में रह रही थी। प्रथम दृष्ट्या आत्महत्या की है। स्वजन ने आरोप से इनकार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।