प्रेमिका को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मारा, फिर किया आत्महत्या का प्रयास; पुलिस को बताई ये वजह
हरदोई के बघौली में पुलिस ने एक महिला की मौत का राजफाश किया। महिला के प्रेमी ने उसे जहरीला पदार्थ पिलाकर मारने की बात कबूली क्योंकि महिला के पति को उनक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हरदोई। यूपी के हरदोई में 21 अप्रैल को संदिग्ध हालात में हुई महिला की मौत का सोमवार को बघौली पुलिस ने राजफाश किया। पुलिस ने मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतका के पति को दोनों के संबंधों का पता चल गया था। इसके चलते प्रेमी ने पहले महिला को कोल्ड ड्रिक में जहरीला पदार्थ पिलाने के बाद खुद भी पी लिया था। प्रेमिका की तो मौत हो गई थी,वह बच गया था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया।
बघौली के ग्राम मढ़िया के सतीश ने बताया था कि 21 अप्रैल को गांव के दीपक ने तीन साथियों के साथ मिलकर उसकी पत्नी शांती को जहरीला पदार्थ खिला दिया था। उपचार के दौरान उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। रविवार को पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि दीपक ने बताया कि वह शांति से उसके संबंध थे, वह बातचीत करता था।
इसकी जानकारी शांति के पति को हो गई थी। इसी कारण उसने शांति को कोल्ड कोल्ड ड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। खुद भी जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया था। हालांकि, प्राथमिक उपचार के बाद वह ठीक हो गया था, लेकिन शांति की मौत हो गई थी। थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
भतीजे की हत्या के आरोप में चाचा को जेल
बेहटागाेकुल के ग्राम भदेउना के विजय कुमार ने शनिवार शाम विवाद के दौरान अपने भतीजे सहवाग के सिर पर डंडे वार कर दिया था। लखनऊ के लोहिया अस्पताल में सहवाग ने दम तोड़ दिया था। पिता महिपाल की तहरीर पर पुलिस ने चाचा के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे भेज भेज दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।