Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    विधायक श्याम प्रकाश ने लिखा...आखिर जमीर और दिल की आवाज को कब तक दबाया जाए

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Thu, 30 Jul 2020 06:22 PM (IST)

    हरदोई में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने भाजपा सांसद निधि को लेकर अपने फेसबुक कमेंट का समर्थन किया है। ...और पढ़ें

    विधायक श्याम प्रकाश ने लिखा...आखिर जमीर और दिल की आवाज को कब तक दबाया जाए

    हरदोई, जेएनएन। सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साध रहे गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने भाजपा सांसद के सांसद निधि को लेकर फेसबुक पर ही दिए गए कमेंट का अपनी पोस्ट से समर्थन किया है। लिखा कि सांसद जय प्रकाश जी का साहसिक और सच बयान। आखिर जमीर और दिल की आवाज को कब तक दबाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि विधायक श्याम प्रकाश तो फेसबुक पर न जाने कितनी बार लिख चुके हैं, लेकिन हरदोई सांसद जय प्रकाश जोकि गंभीर और कम बोलने वाले नेता कहे जाते हैं, उन्होंने भी फेस बुक पर वेंटिलेटर के लिए दी गई निधि पर कमेंट कर सनसनी फैला दी। जोकि राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा का विषय  बन गया। हालांकि विधायक ने उस पोस्ट पर भी कमेंट किया था, फिर अपनी खुद पोस्ट लिखी। फेसबुक आईडी पर विधायक की पोस्ट के अनुसार ..हम लोग जनता के प्रति जवाबदेह हैं, अधिकारी नहीं, जनता के लिए कुछ कर नहीं पाएंगे तो टिकट हमारा कटेगा या चुनाव हम हारेंगे। काश कोई जिम्मेदार सभी सांसदों और विधायकों का दर्द को सुनने और समझने की कोशिश कर लेता। वाकई में ऐसा पहली बार हुआ है, पिछले....सालों में। हमेशा की तरह विधायक की इस पोस्ट का जहां उनके समर्थक समर्थन करते हुए लिख रहे हैं, वहीं विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं। दूसरी तरफ उनके कमेंट पर पार्टी की तरफ से कोई बोलने को तैयार नहीं है।