Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hardoi: भाजपा विधायक ने महिला और दलित उत्पीड़न कानून में संशोधन की उठाई मांग, फेसबुक पर लिखी अपनी बात

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Tue, 08 Nov 2022 08:30 PM (IST)

    BJP MLA Shyam Prakash भारतीय जनता पार्टी के विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पोस्ट में कन्नौज में अदालत के एक फैसले पर पोस्‍ट लिखी। इसमें उन्होंने 90 प्र ...और पढ़ें

    Hardoi News: विधायक श्याम प्रकाश ने फेसबुक पोस्ट में लिखी अपनी बात

    हरदोई, जागरण संवाददाता। गोपामऊ क्षेत्र से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से महिला उत्पीड़न, यौन शोषण और दलित उत्पीड़न के कानून में संशोधन की बात उठाई है। कन्नौज में झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला को हुई सजा के मामले में फेसबुक पर की गई पोस्ट में उन्होंने 90 प्रतिशत ऐसे ही झूठे मुकदमे में फंसाने की बात लिखी है। हमेशा की तरह इस फेसबुक पोस्ट पर भी वह चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्नौज में अदालत के एक फैसले पर लिखी पोस्ट

    विधायक की फेसबुक आईडी से कन्नौज के फैसले पर लिखी गई पोस्ट, इस अदालत और यह निर्णय देने वाले जज को सेल्यूट, आज कल महिला उत्पीड़न, योनशोषण तथा दलित उत्पीड़न के लगभग 90 प्रतिशत मुकदमे झूठे, अपने विरोधी को फंसाने और सरकार द्वारा प्राप्त होने वाले धन के लालच में लिखाए जा रहे हैं। दोनों कानूनों में संशोधन की अत्यंत आवश्यकता है, क्योंकि ज्यादातर निर्दोष सजा काट रहे हैं।

    164 का बयान पर्याप्त और अंतिम सबूत न माना जाए, क्योंकि इसमें कोई भी झूठ बोल सकता है या उससे झूठ बुलवाया जा सकता है। विधायक की इस पोस्ट पर लोग अपनी अपनी राय रख रहे हैं।बहुतों ने समर्थन किया तो कुछ विरोध भी जता रहे हैं और विधायक की यह पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है।

    इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट से सुर्खियों में रहते विधायक

    विधायक श्याम प्रकाश फेसबुक पर पोस्ट से कई बार चर्चा में आ चुके हैं। सत्ता में रहते हुए भी वह सिस्टम को निशाने पर लेते हैं। अधिकारियों की कार्यशैली पर भी वह सवाल उठा चुके हैं तो कुछ दिन पहले ही उन्होंने गोशाला को कब्रिस्तान बन जाने की बात लिखी थी जोकि सुर्खियों में रही। अब महिला उत्पीड़न और दलित उत्पीड़न को लेकर उन्होंने पोस्ट की है। इंटरनेट मीडिया पर न केवल यह चर्चा में है बल्कि काफी संख्या में लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं।