एंबुलेंस चालक ने पानी मांगने के बहाने वार्ड आया की बेटी को कमरे में बुलाकर..., यूपी में शर्मसार करने वाली घटना
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के पाली में एक एम्बुलेंस चालक पर पीएचसी में कार्यरत वार्ड आया की नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने डर के कारण पहले तो घटना को छिपाया लेकिन बाद में परिवार को बताने पर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, पाली। पीएचसी में तैनात वार्ड आया ने एंबुलेंस चालक पर बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पहले बेटी छिपाए रही, लेकिन जब घरवालों को बताया तो उन लोगों ने आरोपित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई।
महिला ने बताया कि वह पाली पीएचसी पर वार्ड आया है। पीएचसी परिसर में बने आवास में परिवार के साथ रहती है। पास में ही एक कमरे में एंबुलेंस चालक मान सिंह यादव भी रहता है।
आरोप है कि 16 सितंबर को एंबुलेंस चालक ने उसकी नाबालिग बेटी को पानी मांगने के बहाने कमरे में बुलाया। बेटी जब पानी लेकर गई तो आरोपित से उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपित के चंगुल से छूटकर घर पहुंची बेटी ने डर की वजह से किसी को कुछ नहीं बताया। घटना के बाद से बेटी परेशान थी। 26 सितंबर को बेटी ने उसे पूरी बात बताई। इसके बाद थाने में तहरीर दी।
थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि एंबुलेंस चालक के विरुद्ध दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कर ली गई है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रामलला का दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन से कटकर मौत, परिवार में छाया मातम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।