Hardoi News: मकान और सट्टे में दो गुना फायदे का लालच देकर 60 लाख की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हरदोई में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने मकान और सट्टे में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 50 से 60 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित संदीप ने बताया कि आरोपी विवेक कुमार उर्फ विक्की मिश्रा ने उसे लखनऊ में मकान दिलाने और सट्टे में पैसा लगाने का लालच दिया था।

जागरण संवाददाता, हरदोई। लखनऊ में मकान और सट्टा में पैसा लगाकर दो गुने कराने का लालच देकर युवक ने 50 से 60 लाख रुपये ठगे थे। रुपये मांगने पर धमकी दे रहा था। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पिहानी के मुहल्ला खुरमुली के संदीप ने बताया कि शहर के मुहल्ला आजादनगर के विवेक कुमार उर्फ विक्की मिश्रा से उसकी जान पहचान थी। विक्की मिश्रा व दो अन्य व्यक्तियों ने लखनऊ में मकान दिलाने व सट्टे मेें पैसा लगाकर दो गुना करने का लालच देकर तीन वर्षों से करीब 50 से 60 लाख रुपये लिए थे। रुपये मांगने पर गाली-गलौज कर जानमाल की धमकी दी थी। एसपी से भी मामले की शिकायत की थी। शहर कोतवाल पुलिस ने तीनों नामजद आरोपितों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की थी। गुरुवार को पुलिस ने विक्की मिश्रा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह ऑनलाइन जुआ खेलने का काम करता है। संदीप को लखनऊ में मकान दिलाने व सट्टा में पैसा लगाकर दो गुना करने का लालच देकर रुपये लिए थे। संदीप से लिए रुपये जुआ और सट्टा में हार गया था। इसके चलते रुपये वापस नहीं कर सका। कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।