Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस चेकिंग के दौरान पिकअप से 250 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद, छह लोग गिरफ्तार

    Updated: Mon, 22 Sep 2025 05:55 PM (IST)

    हरदोई के संडीला में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 250 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से भरी एक पिकअप पकड़ी। छह लोग गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में पता चला कि वे लखनऊ से पटाखे खरीदकर मल्लावां में दीपावली पर बेचने वाले थे। आरोपियों के पास लाइसेंस नहीं था इसलिए विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

    Hero Image
    पिकअप से 250 किलो अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद।

    संवाद सूत्र, संडीला। पुलिस ने सोमवार की दोपहर चेकिंग के दौरान पिकअप में भरी 250 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। दीपावली को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। सोमवार की दोपहर बस अड्डा पर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसी समय लखनऊ तरफ से एक पिकअप आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मियों ने रोका तो चालक ने पिकअप भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों बाइक से पीछा कर कुछ दूरी से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पिकअप में 250 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, पटाखा आदि आतिशबाजी बरामद किए।

    पुलिस ने पिकअप में सवार बिलग्राम के परसोला के ध्रुव सिंह, मल्लावां के ग्राम इसरापुर के रहीशुद्दीन, फारूख, सुभाष, प्रेमचंद्र, कन्नौज के ग्राम मिलागंज के आजाद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सभी ने बताया कि वह लखनऊ से आतिशबाजी खरीदकर मल्लावां लेकर जा रहे थे।

    दीपावली में बिक्री करनी थी। प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल ने बताया कि आरोपितों के पास कागज नहीं मिला। जिस पर विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर सभी का चालान भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- त्योहारों के लिए SDM ने जारी किए निर्देश, बिना लाइसेंस हुई पटाखे की बिक्री तो होगी कार्रवाई