Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hapur News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मामा के घर आया था शख्स

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 09 Oct 2022 09:44 AM (IST)

    Hapur News ललितपुर तिबड़ा से सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना में मामा के घर आए युवक की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वह बिजली के पंखे का तार लगा रहा था तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ।

    Hero Image
    Hapur News: करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, मामा के घर आया था शख्स

    हापड़, जागरण संवाददाता। गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के गांव ललितपुर तिबड़ा से सिंभावली क्षेत्र के गांव भरना में मामा के घर आए हुए एक युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक की मौत होने पर स्वजन में कोहराम मच गया। स्वजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात लगा रहा था बिजली के पंखे के तार

    गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के गांव ललितपुर तिबड़ा में रहने वाले राकेश कुमार दो दिन पूर्व सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव भरना में रहने वाले अपने मामा के घर आया था। देर रात को राकेश कमरे में अकेला बिजली के पंखे के तार लगा रहा था, इसी दौरान करंट ने उसे चपेट में ले लिया। करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया।

    Hapur Mountaineer Death: लापता पर्वतारोही नीतिश का शव मिला, हिमस्खलन के बाद लापता थे लापता

    स्वजन ने उसकी चीख पुकार सुनकर कमरे में पहुंचे। वहां पर स्वजन ने उसको आनन फानन में उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन वहां पर डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से मामा के घर में कोहराम मच गया, जिन्होंने मृतक के स्वजनों और पुलिस को सूचना दी।

    सूचना मिलने के बाद राकेश के स्वजन व पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।