योगी सरकार बनवा रही 12 अंकों का विशेष कार्ड, आधार कार्ड होना जरूरी; जानें रजिस्ट्रेशन का आसान प्रोसेस
यूपी सरकार की एक परिवार-एक पहचान पहल के तहत परिवारों को फैमिली आईडी जारी की जा रही है। इस 12-अंकीय आईडी में पूरे परिवार का विवरण होगा और इसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों को सीधे प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। राशन कार्ड से वंचित परिवार भी इस योजना के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए https//familyid.up.gov.in पर जाएं।

संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर। यूपी सरकार एक परिवार-एक पहचान के तहत अब लोगों को फैमिली आईडी जारी कर रही है। इस योजना के तहत तमाम परिवारों का लाइव डेटा तैयार किया जा रहा है। इसके आधार पर उन्हें राज्य और केंद्र सरकार की कई योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। इसके लिए विभाग द्वारा लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।
खंड़ विकास अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तर से अभी तक करीब 800 परिवारों के कार्ड बन चुके हैं। उन्होंने बताया जिसके पास राशन कार्ड नहीं है, ऐसे हर परिवार के पास फैमिली आईडी कार्ड होनी चाहिए। यह कार्ड परिवार की हर जरूरत को पूरा करने का माध्यम बनेगा। इसके जरिए हर वंचित और गरीब को सीधा लाभ मिलेगा।
योगी सरकार की फैमिली आईडी 12 अंकों का होगा
उन्होंने बताया कि एक परिवार, एक पहचान के तहत सरकार फैमिली आईडी जारी कर रही है। फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। यह कार्ड 12 अंकों का होगा, जिसमें पूरे परिवार का ब्यौरा होगा। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ा जा सकता है।
इस वेबसाइट पर आसानी से बनाए कार्ड
फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से पात्र परिवारों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान होगा। उन्होंने बताया कि लोगों को आय, जाति और निवास व अन्य प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा। जबकि राशन कार्ड से वंचित परिवारों के लिए भी फैमिली आईडी पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाकर निःशुल्क फैमिली कार्ड बनवा सकते हैं। यहां पर कार्ड आसानी से बन जाएगा।
आधार नंबर होना अनिवार्य
फैमिली आईडी के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर होना जरूरी है। इसके साथ ही उनका आधार नंबर किसी मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य है। ताकि परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर ओटीपी के जरिए सत्यापित हो सके। यदि आधार से लिंक नंबर बदल गया है तो आवेदक को नवीन व सही मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराते हुए अपडेट कराना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।