Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur के यशराज प्रधान ने विधानसभा में जमकर लूटी वाहवाही, चुने गए युवा सांसद; CM योगी भी हुए खुश

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 11:33 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के यशराज प्रधान ने विधानसभा में अपने विचारों से सबका दिल जीत लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने संवि ...और पढ़ें

    Hero Image
    हापुड़ के यशराज प्रधान ने विधानसभा में जमकर वाहवाही लूटी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ जिले के सिंभावली क्षेत्र के गांव पीरनगर के रहने वाले यशराज प्रधान ने विधानसभा भवन में जमकर वाहवाही लूटी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने संविधान की विशेषता पर अपने विचार रखे। वह विकसित भारत युवा संसद में भाग लेने के अवसर पर विधानसभा में अपने विचार रख रहे थे। वह गाजियाबाद के एक विद्यालय में एलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी समेत मौजूद रहे दर्जनभर विधायक

    भारत सरकार द्वारा विकसित भारत युवा संसद 2025 में हापुड़ के यशराज प्रधान ने मेरठ मंडल के जिला हापुड़ की ओर से लखनऊ विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया। उनके विधानसभा में बोलते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा स्पीकर सतीश माहना, विधानपरिषद स्पीकर मानवेंद्र सिंह, मंत्री सुरेश खन्ना और दर्जनभर विधायक मौजूद रहे।

    (विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा स्पीकर सतीश माहना और दर्जनभर विधायक मौजूद रहे। जागरण)

    तीन जिलों को मिलाकर बनाया गया था एक नोडल जोन 

    मेरठ, हापुड़ और बिजनौर तीनों जिलों को मिलाकर एक नोडल जोन बनाया गया था। जिसमें मंडल स्तर पर चयनित किए गए 150 छात्रों में से हापुड़-मेरठ जोन से 10 युवाओं में उनका चयन किया गया। हापुड़ से इकलौते युवा सांसद के रूप में यशराज प्रधान का चयन राज्य स्तर पर हुआ। 

    ऐस हुआ यशराज का चयन

    दरअसल, इनका चयन सरकार के माय भारत एप पर किया गया था। छात्रों से अपने वक्तव्य के वीडियो डालने को कहा गया था। जिसमें भारत के संविधान के बारे में जानकारी देनी थी। उसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इनमें से मेरठ मंडल से 150 छात्रों का चयन किया गया। उसके बाद लिखित परीक्षा मेरठ में आयोजित की गई। जिसके बाद मेरठ, हापुड़ व बिजनौर से 10 छात्रों का चयन युवा सांसद के रूप में किया था। प्रदेश से इस तरह के 240 युवा सांसद चुने गए। इन्होंने ही विधानसभा की विशेष कार्रवाई में भाग लिया था।

    यह भी पढ़ें- UP News: विधायक का चाय पर अपमान, अफसरशाही में ला सकता है तूफान; विधानसभा में तलब हो सकती हैं BDO

    जिले में आगमन पर किया गया स्वागत

    उन्होंने 28 और 29 मार्च को विधानसभा में दो दिन की विशेष कार्रवाई में अपनी बात रखी। लखनऊ विधानसभा में पूरे उत्तर प्रदेश से आए अलग-अलग जिलों से 240 युवा चयनित किए गए थे। जिसमें संविधान के 75 वर्षों के इतिहास पर अपना वक्तव्य रखा। सोमवार को जिले में आगमन पर उनका स्वागत किया गया। 

    यह भी पढ़ें- UP News: योगी के विधायक से अभद्रता पर लखनऊ तक मचा हड़कंप, विधानसभा अध्यक्ष को भेजी शिकायत