Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: योगी के विधायक से अभद्रता पर लखनऊ तक मचा हड़कंप, विधानसभा अध्यक्ष को भेजी शिकायत

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 09:52 PM (IST)

    हापुड़ में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने अभद्रता की। विधायक ने इसकी शिकायत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री पंचायतराज मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को भेज दी है। पूरे मामले की गोपनीय रिपोर्ट शासन से मांगी गई है। भाजपा संगठन ने भी इस मामले में मोर्चा खोल दिया है।

    Hero Image
    हापुड़ में विधायक से अभद्रता, भाजपा ने खोला मोर्चा।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। सदर विधायक से ब्लाक मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अभद्रता का मामला तूल पकड़ गया है। शुक्रवार को विधायक ने इसकी शिकायत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, पंचायतराज मंत्री और विधानसभा अध्यक्ष काे भेज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं डीएम से भी लिखित में शिकायत की है। पूरे मामले की गोपनीय रिपोर्ट शासन से मांगी गई है। वहीं आरोपित एडीओ का गढ़ ब्लाक में किया गया स्थानांतरण निरस्त कर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

    राष्ट्रपति के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग 

    सस्पेंड करने के लिए शासन को भेजी रिपोर्ट में सीडीओ ने स्पष्ट किया है कि एडीओ द्वारा विधायक के साथ ही मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। वहीं इस मामले में आरोपित के खिलाफ एससी-एसटी में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है। भाजपा संगठन ने भी इस मामले में मोर्चा खोल दिया है।

    एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने उनसे अभद्रता की

    सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के साथ बृहस्पतिवार को हापुड़ ब्लॉक में बदसलूकी की गई थी। वह सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के बाद बीडीओ ने उनको चाय के लिए रोक लिया था। इसी दौरान एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना ने उनसे अभद्रता की और हाथापाई करने के लिए झपटा।

    जानकारी डीएम, सीडीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष को दी

    इस दौरान एडीओ ने विधायक के साथ ही डीएम, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उसने विधायक की जाति को लेकर भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था। इस मामले की जानकारी विधायक ने मौके से ही डीएम, सीडीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष को दी थी।

    लखनऊ तक पहुंचा मामला

    विधायक विजयपाल आढ़ती ने शुक्रवार को इस मामले की लिखित शिकायत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और पंचायतराज मंत्री को मेल कर दी। वहीं दलित विधायक के साथ बदसलूकी होने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

    डीएम ने बृहस्पतिवार शाम को ही आरोपित एडीओ का स्थानांतरण गढ़ ब्लाक पर कर दिया था। इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने साथियों के साथ डीएम से मुलाकात की। जिसके चलते स्थानांतरण को निरस्त कर आरोपित को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं उसको सस्पेंड करने की रिपोर्ट निदेशक पंचायतीराज को भेज दी गई है।

    रिपोर्ट में राष्ट्रपति के लिए अभद्र भाषा की पुष्टि

    सीडीओ ने इस मामले की जो रिपोर्ट शासन को भेजी है, उसमें उल्लेख किया गया है कि एडीओ द्वारा विधायक के साथ ही मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के लिए भी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष से हुई वार्ता में विधायक ने स्पष्ट किया है कि यह बदसलूकी अनायास नहीं हुई। इसकी पहले से तैयारी थी, जिसमें बीडीओ की मिलीभगत थी। जिस बात पर एडीओ ने अभद्रता की, वह कोई तकरार का विषय ही नहीं था। वहीं पूरे हंगामें के दौरान बीडीओ तमाशबीन बनी रही।

    एफआइआर दर्ज कराने की भी तैयारी

    विधायक विजयपाल आढ़ती की छवि पूरे मंडल में शालीन व सीधे व्यक्ति की है। वह दलित हैं और आज भी अपनी आलू की आढ़त चलाते हैं। वह अविवादित हैं और सर्वजातीय समर्थन उनके साथ हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के साथ ही विधायक का कहना है कि एडीओ ने उनकी जाति व कारोबार को लेकर भी अमर्यादित भाषा का प्रयोेग किया। ऐसे में एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी है।

    इस मामले में विधायक ने बृहस्पतिवार को वकीलों से सलाह ली है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष से स्वीकृति की मांग की है। इसके साथ ही जिले के तीनों विधायक धौलाना से धर्मेश तोमर और गढ़मुक्तेश्वर से हरेंद्र तेवतिया भी हापुड़ विधायक के साथ आ गए हैं। कानून के जानकारों का मानना है कि इस मामले में बीडीओ को विधानसभा की कमेटी के साथ पेश होने के आदेश आ सकते हैं।

    पूरे मामले की गहनता से जांच कराई जाए। दूसरे जिले के अधिकारी भी जांच कर सकते हैं। हमने एक भी शब्द गलत बोला या तेज आवाज में नहीं बोला है। बीडीओ भी पूरी तरह से षडयंत्र में शामिल है। अभी हम कल तक अधिकारियों की कार्रवाई पर नजर बनाए हैं। उसके बाद हम अपने स्तर पर निर्णय लेंगे। वहीं एडीओ व बीडीओ के खिलाफ थाने में भी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। - विजयपाल आढ़ती, सदर विधायक

    यह भी पढ़ें- युवती की हत्या करने के लिए मेघालय से हापुड़ लाया था फौजी, पुलिस ने किया गिरफ्तार