हापुड़ में जमीन हड़पने और धमकियों ने तोड़ी जिंदगी, पत्नी का आरोप-पति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया
हापुड़ में एक महिला ने तीन लोगों पर अपने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपियों ने धोखे से उसके पति की जमीन हड़प ली थी जिसके बाद से वह परेशान था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हापुड़ सिटी न्यूज़ के अनुसार पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही करेगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के चौकी नंगौला क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर मिलने व्यक्ति के शव के मामले नया मोड़ आया है। मामले में व्यक्ति की उसकी पत्नी ने तीन आरोपितों पर पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस टीम उनके घर पहुंची
पुलिस में दर्ज दर्ज रिपोर्ट में गांव बदनौली की रविता ने बताया कि उसके पति कालू चौधरी 11 सितंबर सुबह करीब सात बजे अपनी पुरानी बाइक पर घर से निकले। शाम ढलने तक जब पति घर नहीं लौटे, तो पीड़िता और स्वजन ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी। पति का मोबाइल फोन बंद था। बाइक का कहीं सुराग नहीं लगा, ऐसे में सभी चिंता बढ़ती गई। 13 सितंबर को हताश पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी की। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम उनके घर पहुंची।
पीड़िता रोने-बिलखने लगी
14 सितंबर को पीड़िता नंगौला पुलिस चौकी पहुंची और लिखित शिकायत के साथ पति की फोटो पुलिस को दी। उसी दिन सुबह नौ बजे गांव के ईंट भट्ठे के मुनीम राजवीर ने पीड़िता को काल कर बताया कि उसके पति का शव खेत में है। आनन-फानन में वह स्वजन और ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची। वहां पहले से ही पुलिस और सैकड़ों लोग जमा थे। पति शव देखते ही पीड़िता रोने-बिलखने लगी। शव के पास विषैले पदार्थ के खाली पाउच पड़े थे।
जमीन हड़पी, शिकायत पर जिम्मेदारों की अनदेखी
पीड़िता ने बताया कि कुछ महीने पहले गांव के लल्लू, निखिल और शशिमोहन ने उसके पति कालू को शराब पिलाकर नशे की हालत में छल-कपट से एक जमीन का बैनामा करा लिया। उनकी जमीन बेची गई, लेकिन उन्हें एक भी पैसा नहीं मिला। पति को जब होश आया, तो वह टूट गए। पति ने पीड़िता से कहा था कि जमीन गई, पैसा भी नहीं मिला। इससे तो मर जाना बेहतर है। पति रुपये मांगने उन तीनों के पास गए, तो बदले में उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की गई।
जान से मारने की धमकी दी
जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद पति ने कोर्ट में बैनामा रद्द करने का मुकदमा दायर किया। दाखिल-खारिज (कब्जा हस्तांतरण) पर भी आपत्ति दर्ज की गई। मामला अभी अदालत में लंबित है। आरोपित पक्ष ने पति व उसके स्वजन पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में एसपी से भी शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पत्नी बोली, उकसाने पर पति ने चुनी मौत
19 सितंबर को पीड़िता थाने पहुंचे। जहांं उसने बताया कि पति कालू ने आत्महत्या नहीं की है। लल्लू, निखिल और शशिमोहन ने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। जिसके बाद पति ने मौत का रास्ता चुना है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में उक्त तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के उपरांत निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।