Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बेकाबू कैंटर लोगों को टक्कर मारते हुए मकान में घुसा, मची चीख-पुकार; मौके पर पहुंची पुलिस

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:18 PM (IST)

    हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एक बेलगाम कैंटर ने राहगीरों को टक्कर मार दी और एक मकान में जा घुसा जिससे कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना नक्का कुआं मंदिर के पास हुई जहां कैंटर चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    लोगों को टक्कर मारते हुए मकान में घुसा ट्रक। जागरण

    संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में नगर के नक्का कुआं मंदिर के पास एक बेलगाम कैंटर वाहन ने राहगीरों को टक्कर मारते हुए मकान में जा घुसा। इस दौरान एक युवक नाले में फंस गया, जिसको बामुश्किल निकाला गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गढ़ नगर में बुधवार को एक कैंटर चालक की लापरवाही के कारण बच्चे सहित छह लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, नक्का कुआं के पास कुछ लोग सड़क किनारे खड़े होकर वार्ता कर रहे थे, जबकि कुछ लोग वहां से गुजर रहे थे। इस बीच अचानक तेज गति से आया एक कैंटर लोगों को टक्कर मारते हुए नाले को पार करके मकान में जाकर घुस गया। अचानक हुई इस दुर्घटना से लोगों में चीख-पुकार मच गई।

    वहीं, कैंटर की टक्कर लगने से एक युवक गहरे नाले में जाकर कैंटर के नीचे फंस गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए आनन-फानन में घायलों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच कैंटर के नीचे नाले में फंसे युवक को भी किसी तरह बाहर निकाला गया।

    यह भी पढ़ें- प्रधानाचार्य पर तमंचा तान दबाया ट्रिगर, गोली चली पर ऐसे बच गई जान; ये है पूरा मामला

    इस दुर्घटना में राजीव नगर के रहने वाले दीपक, शेखर दोनों भाई और एक ही परिवार के अर्जुन, चार वर्षीय राघव, जितेंद्र, संजना देवी घायल हाे गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देते हुए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। भगवान का शुक्र रहा कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं दुर्घटना के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया है।