एक पति के लिए भिड़ीं दो पत्नियां, घंटों तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा; मामला जान पुलिस ने भी पकड़ा माथा
दिल्ली के एक युवक को लेकर उसकी दो पत्नियों में जबरदस्त झगड़ा हुआ। दोनों ही उसे अपने साथ ले जाना चाहती थीं जिससे घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा मामला जाना तो माथा पकड़ लिया। आगे विस्तार से जानिए आखिर माजरा क्या है?

संवाद सहयोगी, जागरण, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। दिल्ली के एक युवक को धोखे से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। जब वह वहां से छूटा, तो उसकी दोनों पत्नियां उसे अपने साथ ले जाने के लिए आपस में भिड़ गईं। इस दौरान घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।
वहीं, पुलिस के हस्तक्षेप के बावजूद दोनों पत्नियां शांत नहीं हुईं, जिसके चलते पुलिस ने युवक के चाचा को बुलाकर उसे उनकी सुपुर्दगी में घर भेज दिया।
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया
युवक की पहली शादी बहादुरगढ़ क्षेत्र की एक युवती से हुई थी। लेकिन उसने अपनी पहली पत्नी को धोखे में रखकर दिल्ली की एक अन्य युवती से दूसरी शादी कर ली, जो एक बेटी की मां है। जब दूसरी शादी का पर्दाफाश हुआ तो पहली पत्नी के परिवार ने युवक को गढ़मुक्तेश्वर बुलाकर जबरन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया।
उधर, दूसरी पत्नी को जब इसकी जानकारी मिली तो वह अपने परिवार के साथ केंद्र पहुंच कर पति को छुड़ा लाई।
परिवारों में भी मच गया हंगामा
इसकी भनक पहली पत्नी को लगते ही वह भी अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गई। युवक को अपने साथ ले जाने को लेकर दोनों पत्नियों में खींचतान शुरू हो गई, जिससे उनके परिवारों में भी हंगामा मच गया।
यह भी पढ़ें- बेड में लाश पैक करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में उगला ऐसा सच; दंग रह गए पुलिस अफसर
पुलिस को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों पत्नियों के दावों को खारिज कर युवक के चाचा को बुलाया और युवक को उनकी सुपुर्दगी में घर भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।