बेड में लाश पैक करने वाला गिरफ्तार, पूछताछ में उगला ऐसा सच; दंग रह गए पुलिस अफसर
फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में लिव-इन में रहने वाली सोनिया की हत्या के आरोपी जितेंद्र को क्राइम ब्रांच 48 ने गिरफ्तार कर लिया है। जितेंद्र ने सोनिया का गला दबाकर उसकी हत्या की और शव को बेड में छिपा दिया था। बदबू आने पर वह अगरबत्ती जलाता रहा। आरोपी ने अपनी नानी को सच बताया जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ा।

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। फरीदाबाद के जवाहर कॉलोनी में लिव-इन में रहने वाली महिला की हत्या करके शव बेड में रखने वाले आरोपी जितेंद्र को क्राइम ब्रांच 48 ने गौंछी गांव से गिरफ्तार कर लिया।
बदबू भगाने के लिए जलाता रहा अगरबत्ती
जवाहर कॉलोनी में किराए पर रहने वाले जितेंद्र ने लिव-इन में रहने वाली सोनिया का शनिवार रात को गला दबाकर मार डाला था। इसके बाद आरोपी ने महिला का शव बेड में छिपा दिया था। दो दिन तक आरोपी कमरे में ही रहा। इसके बाद बदबू की वजह से ताला लगाकर चला गया। फिर रात के समय आकर बदबू भगाने के लिए अगरबत्ती जलाता रहा। ताकि पड़ोसियों को शक न हो।
बेड से बरामद हुआ था सोनिया का शव
करीब पांच दिन बाद आरोपी ने जवाहर कॉलोनी में रहने वाली अपनी नानी सुंदरी देवी को जाकर बताया कि उसने सोनिया को मार डाला। इसके बाद सुंदरी देवी ने सारन थाने में जाकर शिकायत दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मकान मालिक सुरेंद्र को बुलाकर ताला खोला तो बेड से सोनिया का शव बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने उगला ये सच
वहीं, मकान मालिक सुरेंद्र ने बताया कि आरोपी एक साल पहले उनके मकान में सोनिया के साथ रहने आया था। उसने सोनिया को अपनी पत्नी बताया था।
यह भी पढ़ें- B.Tech के छात्र ने रोते हुए सुनाई दास्तां... फिर चंद मिनटों में उजाड़ ली दुनिया; सामने आया नेपाली लड़की का खौफनाक सच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।