Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर से 1 करोड़ की मूर्ति चोरी... घटना का सनसनीखेज खुलासा; पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर बदमाश

    Updated: Tue, 20 May 2025 04:54 PM (IST)

    हापुड़ पुलिस ने असौड़ा गांव के मंदिर से राधा-कृष्ण की मूर्तियां चुराने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायल हो गय ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंदिर से एक करोड़ की मूर्ति चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित प्राचीन मंदिर से करीब एक करोड़ रुपये की राधा जी व लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मंगलवार तड़के एक बदमाश को पुलिस ने गौशाला चौराहे के पास मुठभेड़ के के दौरान गिरफ्तार किया था। जबकि, दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी मंसूरपुर कट के पास से की गई है। बदमाशों से मंदिर से चोरी की गई मूर्ति, एक मोपेड, एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने घायल बदमाशों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

    एएसपी विनीत भटनागर सिंह ने बताया कि 18 में की रात कुछ आरोपितों ने थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित मंदिर से पीली धातु की मूर्ति व अन्य सामान चोरी कर लिया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके बाद से लगातार पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी।

    मोपेड सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए

    मंगलवार तड़के थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान पुलिस टीम के साथ गौशाला चौराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को मोपेड सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार होने का प्रयास किया।

    जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाश कोतवाली नगर क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित निराश्रय सेवा समिति का रहने वाला अभय उर्फ लुक्का है।

    यह भी पढ़ें- Haryana में पकड़े गए 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो को ऐसे मिली बड़ी सफलता

    पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपित से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे बदमाश को पुलिस ने निराश्रय सेवा समिति के रितिक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।