Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana में पकड़े गए 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये, केंद्रीय खुफिया ब्यूरो को ऐसे मिली बड़ी सफलता

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Tue, 20 May 2025 04:30 PM (IST)

    रेवाड़ी के हरीनगर गांव में खुफिया ब्यूरो और पुलिस ने एक ईंट भट्ठे पर छापा मारकर 16 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया। ये लोग 25 साल पहले भारत में अवैध रूप से दाखिल हुए थे और तब से विभिन्न स्थानों पर रह रहे थे। पकड़े गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    रेवाड़ी में 16 बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गए। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के साथ लगते गांव हरीनगर में मंगलवार दोपहर केंद्रीय खुफिया ब्यूरो और रामपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक ईंट भट्ठे पर छापेमारी करते हुए 16 बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए घुसपैठिये बांग्लादेशी में कुड़ीग्राम जिले के रहने वाले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध तरीके से हुए दाखिल

    25 साल पहले पश्चिम बंगाल के कूचबिहार एरिया में बॉर्डर क्रास कर भारत में अवैध तरीके से दाखिल हुए है। इनमें पांच महिलाएं, छह पुरुष और पांच बच्चे शामिल है। आरोपितों को रामपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    दरअसल, केंद्रीय खुफिया विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि हरीनगर फ्लाइओवर के समीप विनय ईंट-भट्ठा पर लंबे समय से कुछ बांग्लादेशी रह रहे हैं।

    सूचना के बाद आईबी की टीम ने रामपुरा थाना पुलिस को सूचित करते हुए भट्ठे पर छापेमारी की। वहां बांग्लादेश में कुड़ीग्राम जिले के कुलबाड़ी थाना एरिया के रहने वाले मोहम्मद जमात हक और मोहम्मद रुस्तम अली सहित दोनों के परिवार के कुल 16 लोग रह रहे थे। इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बताया कि वह 25 साल पहले भारत आए थे।

    इसके बाद नूंह, झज्जर और नारनौल में काफी समय बिताया। मोहम्मद जमात और रुस्तम के साथ बार्डर क्रास करते वक्त दोनों की पत्नियां साथ ही। भारत में रहते हुए कई जगह काम किया और उनके 12 बच्चे हो गए।

    यह भी पढ़ें- नोएडा में अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद; सात बदमाश गिरफ्तार

    करीब एक साल पहले वह रेवाड़ी में ईंट-भट्ठे पर काम करने आए थे। तभी से यहां बने कमरों में परिवार के साथ रह रहे थे। आरोपितों के विरुद्ध रामपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि जनवरी से अब तक जिले में 60 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं।