नशे में झूम रहे लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार, मुठभेड़ के बाद सात बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने स्कार्पियो लूट मामले में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह एनसीआर हरियाणा और राजस्थान में लूटपाट करता था। बदमाश शराब के नशे में धुत लोगों को निशाना बनाते थे और लूटी हुई कारों का इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इन्हें पकड़ा और गिरोह का सरगना राहुल देव चौधरी है। पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया है।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्कॉर्पियो लूट की घटना को अंजाम देने वाले सात बदमाशों से रविवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने सोमवार को पूरे मामले का पर्दाफाश किया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सभी बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जो समूचे एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, के साथ-साथ औरैया, मथुरा में सैकड़ों लूट, चोरी, डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
शातिर सुनसान जगहों पर अकेले व शराब के नशे में कार सवार लोगों को अपना निशाना बनाकर घटना को अंजाम देते थे। शराब के ठेकों के समीप खड़े होकर बदमाश ऐसे लोगों का चुनाव करते थे। रेकी करने के पश्चात व्यक्ति का पीछा कर उसे ओवरटेक कर रोककर कार लूट, चैन, हत्या समेत आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान अपने मोबाइल फोन स्विच आफ या फिर साथ लेकर ही नहीं चलते थे। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए पहले से लूटी हुई कार का प्रयोग किया जाता था। ज्ञात हो कि कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
पांच बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गिरोह का सरगना राहुल देव चौधरी है। जो बीएससी पास है। आरोपितों ने नौ मई की रात को स्कार्पियो लूट की घटना को अंजाम दिया था। स्कॉर्पियो की लूट के लिए एक्सयूवी 500 गाड़ी का प्रयोग किया गया, जो हरियाणा से लूटी थी। जबकि एक्सयूवी कार की लूट स्विफ्ट डिजायर कार से की गई थी।
एडीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ा है। जो एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में कार लूट, चोरी,डकैती, हत्या की घटनाओं को अंजाम देते थे। शातिर गिरोह से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।