Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Hapur Accident: एनएच-9 के पास बाइक और साइकिल की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

Hapur Road Accident हापुड़ में थाना सिंभावली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव खु़ड़लिया के पास मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक अनियंत्रित बाइक और साइकिल की टक्कर में दो की मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक घायल हो गया। मरने वाले दोनों सिंभावली के रेलवे रोड के पास रहने वाले लोग हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

By Kesav Tyagi Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 04 Sep 2024 12:02 PM (IST)
Hero Image
Hapur News: अनियंत्रित बाइक और साइकिल की टक्कर में दो की गई जान।

केशव त्यागी, हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव खु़ड़लिया के पास सड़क पार कर रहे साइकिल सवार दो लोगों को अनियंत्रित बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में साइकिल व बाइक सवार तीन घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को सूचना दी।

साइकिल सवार दो लोगों की मौत

अस्पताल में उपचार के दौरान साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर स्वजन को सूचना दे दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी है।

एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि सिंभावली के रेलवे के सुंदर (35 वर्षीय) व संजय (37 वर्षीय) ग्राम पंचायत में निजी तौर पर सफाईकर्मी थे। मंगलवार देर रात दोनों एक ही साइकिल पर सवार होकर गांव खुड़लिया में जा रहे थे।

थाना सिंभावली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित गांव खुड़लिया के पास पहुंचने पर दोनों साइकिल से सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच जिला गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-62 का अमित बाइक पर सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर से घर लौट रहा था।

अनियंत्रित बाइक ने साइकिल सवार लोगों को मारी थी टक्कर

अचानक उसका नियंत्रण बाइक पर नहीं रहा। इस कारण अनियंत्रित बाइक ने साइकिल सवार लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, सुंदर, संजय व अमित तीनों घायल हो गए।

दुर्घटना होती देखकर राहगीर पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान सुंदर व संजय की मौत हो गई।

जबकि, अमित की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। स्वजन को सूचना दे दी है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज (Hapur Police) कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Hapur News: युवती का अपहरण कर ले गया युवक, अनहोनी की आशंका

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर