Hapur News: युवती का अपहरण कर ले गया युवक, अनहोनी की आशंका
हापुर की एक 19 वर्षीय युवती को बाइक पर बैठाकर एक युवक उसका अपहरण कर ले गया है। शिकायत करने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने युवती के पिता को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस और स्वजन युवती की तलाश में जुटे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती को तलाश कर लिया जाएगा।
केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती को बाइक पर बैठाकर एक युवक उसका अपहरण कर ले गया है। शिकायत करने पर आरोपित पक्ष के लोगों ने युवती के पिता को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है।
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस व स्वजन युवती की तलाश में जुटे हैं।
एक सितंबर को लापता हो गई युवती
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि एक सितंबर को उसकी 19 वर्षीय पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। संभावित जगहों पर तलाश के बाद भी पुत्री का सुराग नहीं लग सका। तलाश के दौरान पता चला कि गांव मुबारिकपुर सलामतपुर का अर्पित पुत्री को जबरन बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण कर ले गया है। मामले की जानकारी पर पीड़ित आरोपित के घर पहुंचा और शिकायत की।
इससे गुस्साए आरोपितों ने पीड़ित के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता कर दी। पुत्री का पता पूछने पर मौत के घाट उतारने की धमकी दी। ऐसे में पीड़ित व उसके स्वजन में भय का माहौल है।
अनहोनी की आशंका जताते हुए पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले में नामजद आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवती की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही युवती को सकुशल बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एनएच नौ पर सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव
सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के सामने एनएच नौ पर सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला है।शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान हैं।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच की और शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंस्पेक्टर विनोद पांडे ने बताया कि मंगलवार की दोपहर सड़क किनारे एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई।शव की पहचान जिला शाहजहांपुर के रहने वाले 28 वर्षीय रजनीश सिंह के रूप में हुई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के स्वजन को सूचना दी गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्वजन ने बताया कि सोमवार की रात को मृतक अपने दोस्त रामवीर सिंह के साथ शाहजहांपुर से नोएडा नौकरी पर जाने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में मृत अवस्था में पड़ा मिला है।मृतक का दोस्त घायल अवस्था में घर पहुंचा है। पुलिस अलग-अलग पहलुओं पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत सड़क दुर्घटना में होना प्रतीत हो रही है।मामले की गहनता से जांच की जा रही है।