Hapur में दर्दनाक हादसा, चालक की मौत से मचा कोहराम; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हापुड़ में एनएच-9 पर सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें एक पिकअप वैन चालक की मौत हो गई। वह सड़क किनारे टायर बदल रहा था तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

संवाद सहयोगी, पिलखुवा (हापुड़)। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र में एनएच-9 पर बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक पिकअप वैन का चालक जान गंवा बैठा। घटना तब हुई जब चालक सड़क किनारे अपने वाहन का पंक्चर हुआ टायर बदल रहा था।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे गाजियाबाद से हापुड़ की ओर जा रही पिकअप वैन का टायर खराब हो गया। वाहन चालक शाहिद पुत्र जामिन, निवासी बरगदिया, थाना नानपारा, बहराइच सड़क किनारे टायर बदलने में व्यस्त था कि तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण प्रहार से शाहिद की वहीं पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- बेकाबू कैंटर लोगों को टक्कर मारते हुए मकान में घुसा, मची चीख-पुकार; मौके पर पहुंची पुलिस
उधर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीस कुमार ने बताया कि हादसे का कारण बने वाहन चालक घटना स्थल से फरार हो गया है और उसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।