Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Accident: शिवा ढाबा के पास कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, कार चालक भी घायल

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 16 Mar 2025 10:14 AM (IST)

    हापुड़ एनएस 9 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार चालक घायल हो गया। यह हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर शिवा ढाबा के प ...और पढ़ें

    Hero Image
    हापुड़ में दर्दनाक हादसा शिवा ढाबे के पास कार की चपेट में आने से एक की मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर शिवा ढाबा के पास कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार चालक भी हादसे में घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब साढ़े आठ बजे हुई हादसा

    जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एनएच 9 पर दिल्ली से मुरादाबाद जा रही एक कार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शिवा ढाबा के पास पहुंची तो कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाबूगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।

    मौके पर पहुंची पुलिस

    हादसे की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। हादसे में कार चालक अजीम निवासी मोहल्ला मकबरा थाना कटघर जिला मुरादाबाद घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को हापुड़ के सीएचसी में भर्ती कराया।

    पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी

    बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाना पड़ा भारी, हो गई पुलिस की पिटाई; क्या है मामला?