Hapur Accident: शिवा ढाबा के पास कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, कार चालक भी घायल
हापुड़ एनएस 9 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कार चालक घायल हो गया। यह हादसा बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर शिवा ढाबा के प ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एनएच 9 पर शिवा ढाबा के पास कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि कार चालक भी हादसे में घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर जांच शुरू कर दी है।
करीब साढ़े आठ बजे हुई हादसा
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एनएच 9 पर दिल्ली से मुरादाबाद जा रही एक कार बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में शिवा ढाबा के पास पहुंची तो कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बाबूगढ़ थाना पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही बाबूगढ़ थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। हादसे में कार चालक अजीम निवासी मोहल्ला मकबरा थाना कटघर जिला मुरादाबाद घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को हापुड़ के सीएचसी में भर्ती कराया।
पुलिस मृतक की शिनाख्त करने में जुटी
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस टीम मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। पुलिस विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।