हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझाना पड़ा भारी, हो गई पुलिस की पिटाई; क्या है मामला?
धौलाना के सिंचाई विभाग कार्यालय पर हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने सादे कपड़ों में मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, धौलाना। सिंचाई विभाग कार्यालय पर हंगामा कर रहे जारचा थाना क्षेत्र के एक गांव के कुछ ग्रामीणों ने सादे कपड़ों में पहुंचे धौलाना पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी। पुलिस ने हमलावरों में से कुछ को हिरासत में लिया है।
नहर बंद कराने की मांग
पुलिस केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है। शनिवार देर शाम गौतमबुद्धनगर के जारचा थाना क्षेत्र के सिदीपुर गांव की एक महिला ने देहरा झाल स्थित नहर में छलांग लगा दी। इस पर महिला के परिजनों ने देहरा झाल स्थित सिंचाई विभाग कार्यालय पर हंगामा कर दिया और नहर बंद कराने की मांग करने लगे।
पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में थे
इस दौरान धौलाना थाना क्षेत्र की निकटवर्ती देहरा पुलिस चौकी से कुछ पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान घटना से गुस्साए परिजनों ने सादे कपड़ों में आए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की। जिससे पुलिसकर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी।
कुछ देर बाद थाने से पुलिस बल पहुंचा तो आरोपी परिजन शांत हुए। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि महिला के नहर में कूदने के बाद कुछ लोग सिंचाई विभाग कार्यालय पर नहर बंद करने की मांग कर रहे थे।
सिंचाई विभाग कार्यालय के बगल में ही हमारी पुलिस चौकी है। जिसके चलते कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। घटना की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।