मां की आंखों के सामने बेटे की दर्दनाक मौत, बहन का रो-रोकर बुरा हाल; गांव में पसरा मातम
गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। बुलंदशहर के स्याना कस्बे का रहने वाला परिवार मुरादाबाद जाने के लिए निकला था। अक्षय नाम का युवक मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहा था और रेलवे लाइन पर चलते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संवाद सहयोगी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। हापुड़ में स्याना के रहने वाला एक परिवार गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। इसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं, साथ चल रही बेटी किसी तरह दुर्घटना का शिकार होने से बच गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुलंदशहर के स्याना कस्बे के मोहल्ला राजाराम पट्टी में रहने वाले मोहन की पत्नी सोनिया उम्र करीब 38 वर्ष अपने बेटे अक्षय 17 वर्ष एवं बेटी कशिश उम्र करीब 18 वर्ष के साथ घर से मुरादाबाद जाने के लिए निकली थी। रविवार की शाम वह गढ़मुक्तेश्वर के स्याना चौराहे से बस से उतरकर रेलवे स्टेशन के लिए पैदल ही रेलवे लाइन पर जा रहे थे।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि अक्षय मोबाइल चलाते हुए जा रहा था, जबकि माता सोनिया एवं बेटी कशिश गर्दन नीचे करके लाइन पर संभल कर चलने का प्रयास कर रही थी। इसी बीच अचानक गाजियाबाद से मुरादाबाद की तरफ जा रही आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन सामने की तरफ से आ गई, लेकिन फोन की व्यस्ता एवं रेलवे लाइन पर संभल कर चलने के प्रयास में उनका ध्यान सामने से आ रही ट्रेन की तरफ नहीं गया। इस बीच ट्रेन चालक ने काफी हॉर्न देकर उनको बचने का मौका दिया।
इस बीच अचानक ट्रेन को सामने देख कशिश ने अपनी मां सोनिया को साइड में धक्का दिया और स्वयं भी लाइन की साइड में गिर गई, जबकि कुछ दूर आगे चल रहा अक्षय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से मां के सिर में भी गंभीर चोट आई।
यह भी पढ़ें- रिश्तों का कत्ल: अपनों ने ही बहाया अपनों का खून, हापुड़ में सामने आए दिल दहला देने वाले कई मामले
सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। जीआरपी ने अक्षय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद स्वजन में हाहाकार मच गया है।
बरते सावधानी
- रेलवे लाइन पर कभी नहीं चलना चाहिए
- स्टेशन पर पहुंचने वाले रास्ते का ही उपयोग करना चाहिए
- रेलवे लाइन को पार करते समय फोन का प्रयोग न करे
- फाटक बंद होने पर उसके नीचे से निकलने का प्रयास न करे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।