Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलर का तार लगाते समय युवक की करंट लगने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:12 PM (IST)

    हापुड़ के कंदोला गांव में एक दुखद घटना घटी जिसमें 30 वर्षीय रोहित की करंट लगने से मौत हो गई। वह कूलर का तार लगाते समय करंट की चपेट में आ गया था। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हापुड़ में करंट लगने से युवक की मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की करंट की चपेट में आने के चलते मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम कंदोला के रहने वाले 30 वर्षीय रोहित पुत्र जयविन्दर बुधवार को कूलर के तार को प्लग में लग रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी अचानक से बिजली के करंट ने रोहित को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक स्वजन घर की बिजली आपूर्ति बंद कर पाते तब तक रोहित बुरी तरह से झुलस गया। स्वजन ने उसे तुरंत ही पिलखुवा के निजी मेडिकल में भर्ती कराया।

    जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । होस्पिटल स्टाफ के सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से मृतक के परिवार में मातम छा गया। रोहित की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसके तीन छोटे बच्चे हैं।

    पत्नी व स्क्जन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में घटना के बाद शोक का माहौल व्याप्त है। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रकरण के संबंध में स्वजन कि तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है अगर शिकायत मिलती है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी ।