Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छिजारसी टोल प्लाजा समेत इन तीन Toll पर सफर हुआ महंगा, हजारों वाहन मालिकों की जेब पर असर; अब इतना लगेगा पैसा

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:45 PM (IST)

    राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सोमवार आधी रात से एनएच-09 और एनएच-234 पर टोल दरों में 5% की बढ़ोतरी कर दी है। हापुड़ जिले के तीनों टोल प्लाजा पर यह बढ़ी हुई दरें लागू हो गई हैं। प्रतिदिन करीब 50 हजार वाहन स्वामियों को अब ज्यादा टोल चुकाना होगा। पिछले साल भी टोल दरों में इसी तरह की बढ़ोतरी की गई थी।

    Hero Image
    Hapur Toll Rate: देर रात 12 बजे से टोल की बढ़ीं पांच प्रतिशत दरें। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सोमवार की देर रात 12 बजे से एनएच-09 और एनएच-234 पर सफर करने के लिए टोल की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। प्राधिकरण द्वारा टोल की दरों में एक साथ पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में पड़ने वाले तीनों टोल प्लाजा पर सोमवार की देर रात 12 बजे से बढ़ी हुईं दरों को लागू कर दिया गया है। ऐसे में जिले की तीनों टोल प्लाजा से प्रतिदिन गुजरने वाले करीब 50 हजार वाहन स्वामियों को जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी।

    छिजारसी टोल प्लाजा पर टोल दरों में वृद्धि

    वाहन का प्रकार पुरानी दरें (₹) नई दरें (₹)
    गाड़ी 170 175
    व्यावसायिक 270 280
    बस 570 590
    छोटी बस 620 640
    ट्रक 890 925
    बड़े ट्रक 1085 1125
    लोकल मासिक पास 330 350

    (नोट - यह दरें एक ओर की रुपये में दी गई हैं।)

    राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रतिदिन वर्ष टोल की दरों में बढ़ोतरी कर रहा है। पिछले वर्ष भी टोल की दरों में इसी प्रकार की बढ़ोतरी की गई थी, अब इस वर्ष भी पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    अल्लाबख्शपुर टोल पर दरों की स्थिति (अप-डाउन)

    वाहन का प्रकार पुरानी दरें (अप-डाउन) नई दरें (अप-डाउन)
    कार, जीप 115/170 120/175
    हल्के वाणिज्यिक वाहन 185/275 190/285
    बस/ट्रक 385/580 400/600
    दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर 420/635 435/655
    चार से छह धुरी (एक्सल) वाले वाहन 605/910 625/940
    सात से अधिक धुरी वाले वाहन 740/1105 765/1145

    (नोट - यह दरें रुपये में दी गई हैं।)

    जिले में तीन छिजारसी, अल्लाबख्शपुर और कुराना टोल प्लाजा पड़ते हैं। इन तीनों टोल प्लाजा से निकलने पर अब सोमवार की देर रात 12 बजे से पांच प्रतिशत अधिक टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। इसका सीधा असर टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन स्वामियों की जेब पर पड़ेगा।

    छिजारसी टोल प्लाजा का फोटो। सौ. इंटरनेट मीडिया

    ऐसे में प्राधिकरण द्वारा प्रति ट्रिप के पांच से 20 रुपये तक टोल शुल्क बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर इसकी जानकारी दे दी थी।

    कुराना टोल पर दरों की स्थिति

    वाहन का प्रकार पूर्व में रुपये (अप-डाउन) नई दरें (अप-डाउन)
    कार, जीप 110/165 115/170
    हल्के वाणिज्यिक वाहन 175/265 185/275
    बस/ट्रक 370/555 385/575
    दस टायर वाले ट्रक या इससे ऊपर 405/605 420/625
    चार से छह धुरी वाले वाहन 580/870 600/900
    सात से अधिक धुरी वाले वाहन 705/1060 730/1095
    लोकल पास 340 350

    इस संबंध में कुराना टोल प्लाजा के संचालक कोकब तोमर का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा पहले ही नए आदेश जारी कर दिए थे। सोमवार की देर रात 12 बजे से बढ़ाई गईं नई दरों को लागू कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Haryana Toll Rate: हरियाणा में सफर हुआ महंगा, बढ़े टोल के रेट लागू; जानिए अब कितने रुपये देने होंगे