Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur Crime: दर-दर भटक रही दुष्कर्म पीड़िता, दास्तां सुन उड़े अफसरों के होश; अब SP से मांगा न्याय

    हापुड़ में एक शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि स्कूल मालिक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया वीडियो बनाया और ब्लैकमेल किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी और उसके साथियों ने उसके साथ बार-बार दुष्कर्म किया और उसका रिश्ता भी तुड़वा दिया। पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

    By Kesav Tyagi Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 23 Apr 2025 07:49 PM (IST)
    Hero Image
    दुष्कर्म पीड़िता ने एसपी से मांगा न्याय। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की शिक्षिका के साथ स्कूल मालिक ने दुष्कर्म किया।वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलकर पीड़िता को पिलाया। बदहवास होने पर आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पीड़िता ब्लैकमेल किया। बार-बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

    बताया गया कि आरोपित की सह पर उसके कुछ साथियों ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने पीड़िता का रिश्ता भी तुड़वा दिया। शिकायत पर कार्रवाई के बजाए पुलिस ने भी पीड़िता पर फैसले का दबाव बनाया। न्याय के लिए भटक रही पीड़िता ने बुधवार को एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने महिला को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया

    शिकायती पत्र में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की शिक्षिका ने बताया कि वर्ष 2014 से वह नगर स्थित एक स्कूल में पढ़ाती आ रही है। वर्ष 2017 में आरोपित ने स्कूल की छुट्टी होने के उपरांत अतिरिक्त कक्षा चलाने की बात करते हुए उसे रोक लिया। उसी दौरान आरोपित ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। नशे के कारण वह बदहवास हो गई।

    बदहवासी की स्थिति में स्कूल मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। नग्न अवस्था में आरोपित ने मोबाइल से उसका वीडियो भी बना लिया। होश में आने पर आरोपित ने उसे उसका वीडियो दिखाया। आरोपित ने धमकी दी कि अगर, उसने पुलिस या स्वजन से शिकायत की तो वह वीडियो को प्रसारित कर उसे बदनाम कर देगा।

    बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया

    इतना ही नहीं स्कूल में पढ़ने वाले उसके भाई की भी हत्या करा देगा। आरोपित के डर से उसने किसी से शिकायत नहीं की। इसके बाद आरोपित ने ब्लैकमेल कर बार-बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित की सह पर उसके साथियों ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले पीड़िता का रिश्ता तय हो गया। नौ अप्रैल 2025 को बारात आनी थी। इस पर आरोपित ने ससुराल पक्ष के लोगों को पीड़िता का फर्जी निकाहनामा दिखाकर रिश्ता तुड़वा दिया।

    यह भी पढ़ें- तड़पती रही 2 साल की दुष्कर्म पीड़िता, आरोपी को 2 लात मारकर भगाया और लौट गई पुलिस

    मामले में उसने पुलिस से शिकायत की। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए पुलिस ने फैसले का दबाव बनाया। लगातार आरोपित उसे धमकी देकर डरा-धमका रहा है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अधिकारिक स्तर से मामले की जांच कराकर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।