तड़पती रही 2 साल की दुष्कर्म पीड़िता, आरोपी को 2 लात मारकर भगाया और लौट गई पुलिस
Bihar News बिहार में एक बार फिर शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां राजधानी पटना में एक 2 साल की मासूम से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। इतना ही नहीं पुलिस पर आरोप है कि सीमा विवाद बताकर पकड़े गए आरोपी को भी भगा दिया गया। अब आक्रोशित लोगों को देखते हुए पुलिस जांच और एक्शन लेने की बात कह रही है।
संवाद सूत्र, फुलवारीशरी। पटना पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। एक अधेड़ पर दो वर्ष की एक मासूम के साथ घिनौना काम करने का आरोप लगा।
स्वजन ने जब आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले किया तो अगमकुआं थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की बजाय दो लात मारकर भगा दिया।
खून बहने से बेहोश हो गई मासूम
हद तो यह कि दुष्कर्म पीड़िता तड़प रही थी, परंतु उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाने की बजाय पुलिस हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है, कहकर चलती बनी।
इस बीच दुष्कर्म पीड़िता बच्ची अत्यधिक रक्तस्राव से बेहोश हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया। उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
एसपी ने दिया जांच भरोसा, लोगों में आक्रोश
- एसपी सिटी पूर्वी डॉ. के. रामदास बच्ची का हाल जानने एनएमसीएच पहुंचे। उन्होंने कहा कि पीड़िता के स्वजन के आरोप की जांच की जा रही है।
- अगर अगमकुआं थाने की पुलिस ने क्षेत्राधिकार से बाहर का मामला बताकर अनदेखी की है तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी।
- इधर, घटना से स्वजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनकी नाराजगी इस बात से है कि पुलिस ने अभियुक्त को भगा दिया। अब पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमारी कर रही है।
- वहीं, थानेदार नीरज कुमार पांडेय ने आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि सीमा विवाद से संबंधित कोई बात नहीं है।
झोपड़ी में सो रही थी मासूम
मासूम के पिता ने बताया कि बच्ची सोमवार रात 8 बजे अपनी झोपड़ी में सो रही थी। इसी दौरान 50 वर्षीय पड़ोसी आया और उसे गोद में उठाकर चला गया। पड़ोसी होने के कारण किसी को कोई शक नहीं हुआ।
अधेड़ बच्ची को लेकर अपनी झोपड़ी में चला गया। थोड़ी देर बाद बच्ची के रोने की आवाज आई। माता-पिता दौड़े तो देखा कि वह खून से लथपथ है। यह देखकर उनके होश उड़ गए। अनहोनी की आशंका से स्वजन सहम गए।
उन लोगों ने बच्ची को उठाया और पड़ोसी को दबोचकर अगमकुआं थाने को सूचना दी। मौके पर अगमकुआं थाने की पुलिस पहुंची तो बच्ची के स्वजनों ने उन्हें सारा माजरा बता, बच्ची की हालत दिखाई।
पकड़े गए अधेड़ के बारे में भी पुलिस को बताया। परंतु, आरोप है कि पुलिस ने आरोपित को लात मारकर भगा दिया और कहा कि यह मामला उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। इस बीच आरोपित फरार हो गया।
चलती बनी पुलिस
यह देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस उन्हें गोपालपुर थाने का मामला बता निकल गई। किसी प्रकार इसकी जानकारी गोपालपुर थाने तक पहुंची। इसके बाद वहां की पुलिस पहुंची। तबतक मासूम बेहोश हो गई थी।
पुलिस उसे एनएमसीएच लेकर गई। गोपालपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मासूम के साथ पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप स्वजन ने लगाया है। घटना अगमकुआं और गोपालपुर थाना क्षेत्र की सीमा क्षेत्र में हुई है। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।