Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शिक्षा विभाग की गाड़ी ने मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 11:59 PM (IST)

    बिहार के रोहतास जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर सोमवार की रात एक स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मुजनू गांव निवासी मंतोष कुमार (20 वर्ष) भुअर कुमार (18 वर्ष) और सजन कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, नोखा (रोहतास)। नोखा थाना क्षेत्र के आरा सासाराम स्टेट हाईवे पर सोमवार की रात लगभग 10 बजे एक स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

    मृतकों की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के मुजनू गांव निवासी मंतोष कुमार 20 वर्ष, भुअर कुमार 18 वर्ष और सजन कुमार 22 वर्ष के रूप में की गई है।

    घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। स्कॉर्पियो पर बीईओ दावथ का स्टीकर लगा है।

    शादी समारोह में जा रहे थे तीनों

    बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों युवक अपने गांव से रामनगर शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी। घटना से आक्रोशित ग्रामीण स्कॉर्पियो को रोक दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी पर बीईओ दावथ का बोर्ड लगा होने के कारण किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचाई गई। ग्रामीण बताते हैं कि शिक्षा विभाग के वाहन को घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

    थानाध्यक्ष दिनेश मलाकार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले जाया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। वाहन पर लगे बीईओ के बोर्ड की भी जांच कराई जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Bhagalpur News: भागलपुर में हादसा, स्मार्ट सिटी परियोजना का मिक्सिंग प्लांट वाहन पलटा; दबकर चालक की मौत

    अजब प्रेम की गजब कहानी, दोस्ती निभाने में 'फूलो' बन गया 'यशोदा' का दूल्हा; डर के मारे भाग गया BF