सिलेंडर से लेकर सोने की ज्वेलरी तक लाखों रुपए पर हाथ साफ, कई घरों में था लूट का प्लान; और तभी...
Hapur Crime हापुड़ में चोरों ने कई घरों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवर और अन्य सामान चुरा लिया। माधापुर मौजमपुर गांव में एक मिर्च कारोबारी के बंद मकान से ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। वहीं पड़ोस के एक अन्य मकान से दो सिलेंडर और समरसेबल का सामान भी चोरी हो गया। इस स्टोरी में पढ़िए पूरी खबर।

संवाद सहयोगी, सिंभावली (हापुड़)।Hapur Crime: थाना क्षेत्र के माधापुर मौजमपुर गांव का माजरा ढ़रिया में मिर्च कारोबारी के बंद मकान से ताला तोड़कर लाखों रुपए की ज्वेलरी पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।
इसके अलावा पड़ोस के मकान से सिलेंडर और अन्य सामान चोरी हुआ है। उधर,गांव दत्तियाना के कई घरों में चोरों ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मकान में बने कमरों के कुंदे और ताले थे टूटे
पीड़ित खड़क सिंह ने बताया कि मिर्च और गाजर का कारोबार करता है।चार मार्च की रात को स्वजनों के साथ नोएडा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वापस आकर देखा, तो मकान में बने कमरों के कुंदे और ताले टूटे पड़े थे।
कमरों में जाकर देखा, तो सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।जिसे देख पीड़ित के होश उड़ गए और सामान को चेक करने पर सोने चांदी के आभूषण गायब थे। जिसमें अंगूठी, कानों के कुंडल, पाजेब समेत अन्य करीब ढाई लाख रुपए का सामान चोरी हो गया है।
पिछले एक माह में चोरी की बढ़ी घटनाएं
पड़ोस में ही बने ब्रह्मपाल के मकान से दो सिलेंडर और समरसेबल का सामान चोरी कर ले गए हैं। इसके अलावा दत्तियाना के प्रभाकर चौधरी और संजय के घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पिछले एक माह में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। 28 फरवरी को बक्सर के जमालुद्दीन के घर भी चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। भाकियू संघर्ष के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय त्यागी।
कुछ संदिग्ध लोगों की फोटो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद
पुजारी राकेश गिरी, हेमंत गुर्जर, सोनू, विकास आदि ने रात्रि गश्त बढ़ाएं जाने की मांग की है। क्योंकि गांव में कई दिन से गांव में सक्रिय हो रहे हैं और बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। कुछ संदिग्ध लोगों की फोटो भी सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने इस संबंध में बात करने के लिए कॉल की गई तो उन्होंने अपने आप को व्यस्त बताया।सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि जानकारी के आधार पर चोरी की जांच कराई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।