UP News: तांत्रिक पति ने रुपये लेकर पत्नी के साथ कराया दुष्कर्म, फिर तीन तलाक कहकर घर से निकाला
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक तांत्रिक पति ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। रुपये लेकर पत्नी को लोगों को सौंप दिया। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता मेरठ की रहने वाली है और शिकायत के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।यहां दहेज की मांग पूरी न होने पर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के तांत्रिक पति ने पत्नी पर तांत्रिक क्रिया की। इतना ही नहीं रुपये लेकर पति ने पत्नी को लोगों को सौंप दिया। जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पत्नी ने लोगों से शारीरिक संबंध बनाने से मना किया तो पति व उसके स्वजन ने पीड़िता को बेरहमी से पीटा। तीन तलाक कहकर उसे घर से निकाल दिया। मेरठ व हापुड़ के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी पीड़िता आज तक न्याय के लिए भटक रही है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
मेरठ की रहने वाली है विवाहिता
शिकायती पत्र में जिला मेरठ के एक गांव की महिला ने बताया कि कुछ वर्ष पहले उसका निकाह हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव राधना के एक व्यक्ति से हुआ था। पीड़िता का पति तांत्रिक है।
क्यों प्रताड़ित कर रहा था युवक?
निकाह के कुछ समय बाद अतिरिक्त दहेज में बाइक व 50 हजार रुपये की मांग कर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मांग पूरी न होने पर आरोपित उसे भूखा-प्यासा रखने लगे। पति पीड़िता पर तांत्रिक क्रिया करने लगा।
इतना ही नहीं पति ने रुपये लेकर पीड़िता को कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पति की सह पर आरोपितों ने पीड़िता से दुष्कर्म किया। लोगों से शारीरिक संबंध बनाने का विरोध करने पर पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे बेरहमी से पीटा।
मायके पहुंची पीड़िता ने बताई आपबीती
पति ने तीन तलाक कहकर पीड़िता को घर से निकाल दिया। जिसके बाद पीड़िता मायके पहुंची और स्वजन को आपबीती सुनाई। मामले में पीड़िता ने मेरठ व हापुड़ के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन, उसे न्याय नहीं मिल सका।
अब आरोपित पीड़िता की हत्या करने की फिराक में है। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।