हापुड़ में पति के उकसाने पर पत्नी ने दी जान, ससुराल के उत्पीड़न से तंग थी विवाहिता
हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में एक महिला ने पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने पति पर मारपीट और चरित्र हनन का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, हापुड़। थाना बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पति की मारपीट व चरित्र पर गलत टिप्पणी से आहत एक पत्नी ने फंदे पर लटककर जान दे दी। काफी समय से ससुराल पक्ष के लोग भी विवाहिता का उत्पीड़न करते आ रहे थे। मामले में स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मेरठ के दिल्ली रोड स्थित ब्रह्मपुरी की रजनी ने बताया कि उसकी बहन की रीना की शादी थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुदाफरा के नीरज से हुई थी। काफी समय से नीरज व ससुराल पक्ष के अजय और सुधीर बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से उत्पीड़न करते आ रहे थे। घर न बिगड़े इस कारण बहन यातनाएं सहती रही।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, किराएदार बना मालिक; दो-दो योजनाएं हो गई स्वीकृत
30 अगस्त की रात करीब 11 बजे नीरज ने बहन के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं बहन के चरित्र पर गलत टिप्पणी की। शिकायत पर ससुराल पक्ष के लोगों ने भी नीरज का पक्ष लिया। इससे आहत होकर बहन ने फंदे पर लटककर जान देने का प्रयास किया। इसी बीच स्वजन ने उसे फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान दो सितंबर 2025 को बहन की अस्पताल में मृत्यु हो गई। मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि महिला को आत्महत्या के लिए विवश करने के मामले में नीरज, अजय और सुधीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। मामले की जांच कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।