Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में रामलीला के पहले दिन रावण ने दिखाई धमक, शहर में निकाली गई दिग्विजय यात्रा

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:40 PM (IST)

    श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में हापुड़ में रावण की दिग्विजय यात्रा धूमधाम से निकाली गई। रावण ने शहर में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। वृंदावन से आए रामलीला मंडली के अध्यक्ष ने रावण के जन्म और तपस्या के बारे में बताया। ब्रह्माजी से वरदान पाकर रावण ने तीनों लोकों पर अपना वर्चस्व स्थापित कर लिया था। यात्रा का समापन रामलीला मैदान पर हुआ।

    Hero Image
    दशानन रावण ने रथ पर बैठ की शहर में गश्त, भरी हुंकार

    जागरण संवाददाता, हापुड़। श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित श्री रामलीला महोत्सव का मंगलवार को सुंदर आगाज हुआ। रावण के धरती पर राज करने के बाद उसकी दिग्विजय यात्रा शहर गश्त धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान विशाल रथ पर चल रहे रावण ने पूरे शहर में हुंकार भरते अपने क्षेत्र में होने की धमक दिखाई। विभिन्न मार्गों से होकर निकली इस दिग्विजय यात्रा का देर रात को रामलीला मैदान पर समापन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर में रामलीला मंचन करने वृंदावन से आई श्री आदर्श रामलीला मंडली के अध्यक्ष व्यास पवन देव चतुर्वेदी ने बताया कि रावण के जन्म होने के बाद वह ब्रह्मदेव को प्रसन्न करने के घोर तपस्या करता है। ब्रह्माजी से वरदान मिलने के बाद वह धरती, नभ और आकाश पर अपना वर्चस्व कायम कर लिया था। रावण के भय से देव-देवता, ऋषि-मुनी सब भयभीत हो जाते हैं। जिसके बाद हर तरफ दशानन रावण की जय-जयकार होने लगती है। रावण जब पूरे जगत पर अपना वर्चस्व कायम करता है तो दिग्विजय कहलता है।

    इसलिए मंगलवार को श्री रामलीला समिति के तत्वावधान में रावण दिग्विजय यात्रा बुलंदशहर रोड स्थित श्री मंशा देवी मंदिर से प्रारंभ हुई। यात्रा का शुभारंभ कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार बिष्ठ ने रावण को तिलक कर किया। इसके बाद रावण अपने रथ पर सवार होता है और पूरे शहर में डंका बजवाता है कि अब वह ही यहां का दशानन और लंकापति है।

    रावण दिग्विजय यात्रा बुलंदशहर रोड स्थित मां मंशा देवी मंदिर से शुरू होकर कोठी गेट, माता मोहल्ला, बाजार बजाजा से छोटी मंडी, बड़ी मंडी होते हुए सर्राफा बाजार, चंडी रोड, पक्का बाग से होते हुए दिल्ली रोड, अतरपुरा चौपला से रेलवे रोड, फ्रीगंज रोड, तहसील चौपला होते हुए रामलीला ग्राउंड पहुंची। इस दौरान पांच बैंड, पांच बग्गी, झांकी, ताशे, नपीरी व चार घोड़े आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

    यात्रा के दौरान श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष विनोद वर्मा, महामंत्री उमेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शुभम गोयल, वरिष्ठ प्रधान नवीन वर्मा, उप प्रधान सुयश वशिष्ठ, संरक्षक अनिल आजाद, रतनलाल नन्हे, रविंद्र गुप्ता, मीडिया प्रभारी वरुण गोयल, विवेक सिंहल, नवीन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें- देहरादून में पांच मंजिला इमारत गिरने से हापुड़ के युवक की मौत, गांव में पसरा मातम