देहरादून में पांच मंजिला इमारत गिरने से हापुड़ के युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
हापुड़ के 18 वर्षीय मोहम्मद कैफ की देहरादून में एक पांच मंजिला इमारत गिरने से मौत हो गई। वह इमारत में टाइल्स लगाने का काम करता था। घटना के समय वह अपने कमरे में लेटा था तभी पूरी इमारत नाले की ओर गिर गई। इस घटना में कैफ का भाई गुड्डू घायल हो गया। बेटे का शव पाने की लालसा में परिवार देहरादून पहुंचा है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ के एक 18 वर्षीय युवक की देहरादून में पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने से मौत हो गई। युवक की मौत से यहां हापुड़ में उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया गया कि सरावा गांव का मोहम्मद कैफ देहरादून में मकानों में टाइल्स लगाने का कार्य करता था। घटना के समय मोहम्मद कैफ पांच मंजिला भवन में अपने कमरे में लेटा हुआ था।
जानकारी के अनुसार, पूरी पांच मंजिला बिल्डिंग नाले की ओर गिरकर गंगा की धारा में समा गई। दरवाजे पर खड़ा हुआ मौ. कैफ का भाई गुड्डूू रास्ते की ओर गिरकर घायल हो गया।
वहीं, इस घटना की सूनचा से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बेटे का शव पाने की लालसा में परिवार के लोग देहरादून पहुंचे हैं। एडीएम-अपर पुलिस अधीक्षक ने युवक के पिता मोहम्मद अफजाल और परिवार के लोगों से वार्ता की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।