Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौलाना के पारपा गांव में खेतों में हलचल देख ग्रामीणों को हुआ संदेह, नजदीक जाकर देखा तो उड़ गए होश

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:39 PM (IST)

    धौलाना क्षेत्र के पारपा गांव में रिंकल सिंह के खेत के पास एक विशाल अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। खेतों में काम कर रहे किसानों ने अजगर को देखकर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। वन विभाग ने बताया कि बरसात में नमी के कारण अजगर बाहर निकल आते हैं।

    Hero Image
    पारपा गांव में खेतों के पास दिखा अजगर, वन विभाग ने पकड़ा

    जागरण संवाददाता, धौलाना। वर्षा के मौसम की शुरुआत के साथ ही धौलाना क्षेत्र में खेतों में अजगर निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बुधवार को कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा में रिंकल सिंह के खेतों के पास एक विशाल अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेतों में काम कर रहे किसानों ने झाड़ियों में अचानक हलचल देखी। पास जाकर जांच करने पर पता चला कि वहां करीब 10 फीट लंबा एक अजगर मौजूद था, जिसे देखकर ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया।

    अजगर की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और विशेषज्ञों ने सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़ा। अजगर को सुरक्षित तरीके से पास के जंगल में छोड़ दिया गया।

    वन विभाग के अधिकारी मुकेश कांडपाल ने बताया कि बरसात के मौसम में जमीन में नमी बढ़ने से अजगर और अन्य सरीसृप सतह पर आ जाते हैं।

    उन्होंने आश्वासन दिया कि पकड़े गए सभी जंगली जानवरों को सुरक्षित प्राकृतिक वातावरण में छोड़ा जाता है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

    यह भी पढ़ें- हापुड़ के धौलाना में किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा