हापुड़ के धौलाना में किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने किया हंगामा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे जनपद हापुड़ के थाना धौलाना अंतर्गत बुधवार की रात किराना व्यापारी नेत्रपाल राघव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उनके पुत्र की गोली लगने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है।

हापुड़ /धौलाना [राहुल गहलौत]। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे जनपद हापुड़ के थाना धौलाना अंतर्गत बुधवार की रात किराना व्यापारी नेत्रपाल राघव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि उनके पुत्र की गोली लगने के कारण हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के समय व्यापारी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। हत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों का तांता लग गया और मुआवजा एवं हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग के चलते रात भर ग्रामीणों का हंगामा रहा।
बृहस्पतिवार सुबह पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में सफल हो पाई है। ग्राम कपूरपुर निवासी नेत्रपाल सिंह (उम्र 55) की समाना गांव में किराना की दुकान है।रोजाना की तरह बुधवार की रात वह पुत्र सोनू के साथ घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार दो हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने पिता- पुत्र पर गोली बरसा दी। एक गोली नेत्रपाल को लगी।
जबकि सोनू के हाथ में गोली लगते हुए पीठ में जा धसी। नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।घायल सोनू के शोर मचाने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर व्यापारी के स्वजन भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसी बीच सूचना पाकर सीओ तेजवीर सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय पहुंचे। घायल सोनू को अस्पताल में पहुंचाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की। ग्रामीणों ने हंगामा कर शव नहीं उठने दिया। उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग चलती रही। देर रात सीडीओ उदय सिंह और एएसपी सर्वेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। व्यापारी के परिवार की माली हालत को देखते हुए सीडीओ ने किसान मृत्यु योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। एएसपी ने बताया कि हत्यारोपितों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है।आरोपितों की तलाश में कार्यवाही शुरू कर दी गई है। आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
परिवार में कोहराम: नेत्रपाल की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। सोनू शादी शुदा है। वारदात के बाद से सोनू की पत्नी और दोनों बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।