Hapur: माफिया रात में कर रहे बड़ा खेल, सफेदपोश और अधिकारी मूंद लेते हैं आंखें
हापुड़ जिले में रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस की गाड़ी अचानक बंद हो गई। चालक के प्रयास विफल होने पर स्थानीय लोगों ने धक्का लगाकर गाड़ी स्टार्ट की। इस घटना ने पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि नए वाहनों के बावजूद देखभाल में लापरवाही के चलते अपराध नियंत्रण में बाधा आ सकती है।

जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस की गाड़ी चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, रामलीला मंचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने गई पुलिस की कार ही थककर रुक गई। चालक ने कार को स्टार्ट करने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।
इसके बाद पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से धक्का लगवाकर गाड़ी को स्टार्ट कराया। ऐसे में यदि कोई अपराध हो जाए तो पुलिस का समय से पहुंचना असंभव हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- विधायक जी! अपने गांव की ही सड़क नहीं बनवा पा रहे... सोचिए आम लोगों का क्या हाल होगा?
बताया गया कि जिलेभर में पुलिस को नए वाहन मिले हुए हैं। उसके बावजूद चालक वाहन की देखभाल में लापरवाही करते हैं। जिससे नए वाहन ही खटारा होने लगे हैं। इससे पुलिस की क्षमता और अपराध नियंत्रण की सक्रियता पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।