विधान परिषद चुनाव: अब ऑनलाइन भी मतदाता बनने का मौका, क्या है आवेदन करने की अंतिम तारीख?
विधान परिषद चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की है। स्नातक पास व्यक्ति अब घर बैठे मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन ...और पढ़ें
-1760441892394.webp)
अशरफ चौधरी, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। विधान परिषद के चुनाव की तैयारियों को लेकर आयोग ने फिर एक बार गति दी है। अब विधान परिषद चुनाव में मताधिकार के लिए ऑनलाइन भी मतदाता बनने का मौका मिला है। निर्वाचन आयोग विधान परिषद चुनाव में ऑनलाइन मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी किया है।
एसडीएम श्रीराम यादव ने बताया कि विधान परिषद स्नातक क्षेत्र सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। स्नातक पास व्यक्ति को मताधिकार का मौका मिला है। स्नातक पास व्यक्ति अब घर बैठे ही ऑनलाइन मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आयोग ने साल 2023 तक स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा पा
यह भी पढ़ें- UP Panchayat Election: यूपी के इस जिले में मिले 19504 डुप्लीकेट मतदाता, अधिकारियों में मचा हड़कंप
स करने वालों को ही मतदाता बनाए जाने के लिए पात्र माना है। श्रीराम यादव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था से लोगों को मतदाता बनने के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं भरना होगा। जिसकी अंतिम तिथि छह नवंबर रखी गई हैं। इससे मतदाताओं को परेशानी नहीं होगी और दौड़ भाग से भी छुटकारा मिलेगा।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के साथ कम से कम दो एमबी साइज के अंकपत्र, प्रमाणपत्र की जेपीजी फाइल और स्वयं की एक फोटो अपलोड करनी होगी। मतदाता बनने के लिए लिंक को खोलने पर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगी और उसे भरने के बाद ही आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसको लेकर जागरूक किया जा रहा हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।