Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hapur News: हापुड़ अड्डे पर तेल के टैंकर में लगी आग को देखकर मची अफरातफरी, चालक ने कूदकर बचाई जान

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 10:40 AM (IST)

    Hapur News शामली से पटना जा रहे तेल के टैंकर में मेरठ अड्डा पहुचंने पर आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। टैंकर में आग लगती देख अफरातफरी का माहौल बन गया। दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

    Hero Image
    हापुड़ अड्डा चौराहे पर तेल के टैंकर में लगी आग बुझाते दमकलकर्मी

    मेरठ, जागरण संवाददाता: हापुड़ अड्डे पर लोगों की भीड़ के बीच काले तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख चालक ने टैंकर से कूदकर जान बचाई। रोड पर बिरयानी का ठेला लगाने वाले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की तो आग और भड़क गई। सूचना पर दमकल की तीन गाड़ियां और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। उन्होंने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से जौनपुर के ग्राम वीर बहानपुर निवासी विकास कुमार यादव टैंकर चालक हैं। वे भारतीय ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक जेपी सिंह के लिए काम करते हैं। सोमवार शाम विकास कुमार ने शामली से काला तेल टैंकर में भरा था। उसे तेल बिहार के पटना ले जाना था। मेरठ पहुंचते ही टैंकर के ब्रेक में खराबी आ गई। विकास ने ट्रांसपोर्ट नगर से टैंकर के ब्रेक-शू बदलवा लिए और देर शाम पटना के लिए रवाना होने लगा। हापुड़ अड्डे पर पहुंचते ही अचानक ब्रेक-शू से धुआं निकलने लगा और टायरों में आग लग गई।

    दमकल कर्मी समय पर न पहुंचते तो हो सकता था बड़ा हादसा

    टैंकर से धुआं निकलते देख राहगीरों ने चालक को रोककर आग के बारे में बताया, कुछ दूर चलने के बाद विकास ने टैंकर को रोक लिया। शहर में तेल से भरे टैंकर में आग लगती देख अफरातफरी का माहौल बन गया। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस और फायर विभाग को दी।

    इसी बीच हापुड़ अड्डे पर बिरयानी का ठेला लगाने वाले लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की, लेकिन आग नहीं बुझ सकी। इतने में सीओ नौचंदी अरविंद चौरसिया कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को हटाया और दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए।

    शहर के बीचोंबीच तेल से भरे टैंकर में आग लगने से स्थिति गंभीर हो सकती थी। यदि दमकल कर्मी समय पर नहीं पहुंचते तो बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर के अंदर हजारों लीटर काला तेल भरा हुआ था। आग लगने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी।

    दो घंटे तक प्रभावित रही ट्रैफिक व्यवस्था

    आग लगने के बाद पुलिस ने हापुड़ अड्डे से हापुड़ रोड पर आने वाले वाहनों को गढ़ रोड की ओर से निकाला और हापुड़ अड्डे की ओर आने वाले वाहनों को रोक दिया गया। करीब दो घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित रही। आग बुझाने के बाद ट्रांसपोर्ट कंपनी का मालिक टैंकर को साथ ले गया।

    यह भी पढ़ें: Meerut: सपा नेता के घर डकैती में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, जानें क्या था पूरा मामला