Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Meerut: सपा नेता के घर डकैती में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, जानें क्या था पूरा मामला

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 08:38 AM (IST)

    Meerut उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले की गंगानगर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी विशाल पुत्र इंद्रपाल निवासी वेदव्यासपुरी के पैर में गोली लगी। उसके बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। वहीं आरोपी आदतन अपराधी भी बताया जा रहा है।

    Hero Image
    सपा नेता के घर में डकैती करने वाले बदमाश के पैर में लगी गोली

    जागरण संवाददाता, मेरठ: उत्तरप्रदेश के मेरठ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले की गंगानगर पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी विशाल पुत्र इंद्रपाल निवासी वेदव्यासपुरी के पैर में गोली लगी। उसके बाद पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी गंगानगर में सपा नेता के यहां हुई डकैती की घटना में शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी आदतन अपराधी

    वहीं, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल, स्कूटी व 30 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। वहीं आरोपी आदतन अपराधी बताया जा रहा है। आरोपी पहले भी देहरादून में हुई डकैती में भी शामिल था। बदमाश पर हत्या, लूट, हत्या का प्रयास समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।

    आरोपी ने कबूल किया अपराध

    दरअसल, 15 नवंबर को मेरठ के गंगानगर स्थित अमन विहार में सपा नेता श्रवण चौधरी के मकान में डकैती की वारदात हुई थी। इसके एक महीने बाद देहरादून पुलिस ने मुख्य आरोपी सुशील कुमार निवासी दादरी दौराला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी सुशील गुर्जर ने मेरठ में सपा नेता के घर में डकैती की वारदात करना कबूल किया था।

    घटना में शामिल पांच आरोपी अभी फरार

    इसके बाद मेरठ पुलिस ने देहरादून जाकर आरोपियों से पूछताछ की और 3 दिन पहले दो आरोपी अब्दुल और जुबेर को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। बता दें सपा नेता के घर में हुई डकैती के मामले में सुशील गुर्जर समेत 11 बदमाश शामिल थे। पांच आरोपी अभी फरार हैं। सोमवार रात सटीक मुखबिर की सूचना पर गंगानगर पुलिस ने विशाल निवासी वेदव्यासपुरी, रोहटा को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।