Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: आनलाइन नहीं हो रहा छिजारसी टोल प्लाजा का मासिक पास रिचार्ज, वाहन चालक परेशान

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 08:41 AM (IST)

    दिल्ली- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का मासिक पास धारकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आनलाइन रिचार्ज न होने के कारण मासिक पास धारकों को टोल प्लाजा के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।

    Hero Image
    छिजारसी टोल प्लाजा का मासिक पास रिचार्ज को लेकर वाहन चालक परेशान

    हापुड़, जागरण संवाददाता। दिल्ली- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (Delhi-Lucknow National Highway) पर जिला हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा (Chhijarsi Toll Plaza) का मासिक पास धारकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। आनलाइन रिचार्ज न होने के कारण मासिक पास धारकों को टोल प्लाजा के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इससे उनके समय की बर्बादी हो रही है और रिचार्ज न होने के चलते टोल प्लाजा पर निर्धारित टाेल शुल्क देना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पिछले दिनों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे परियोजना (Delhi-Meerut Expressway) के अंतर्गत तृतीय भाग डासना-हापुड़ बाइपास पर स्थित चिपियाना रेल लाइन पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ था। जिस पर वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। इसके चलते छिजारसी टोल प्लाजा का दरों में बढ़ोत्तरी की गई थी। मासिक पास में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। पहले की तरह 315 रुपये का मासिक पास को रिचार्ज कराने के लिए वाहन स्वामी को शुल्क देना होगा। 

    मासिक पास रिचार्ज में हो रही परेशानी

    मगर टोल दर बढ़ने से पहले मासिक पास धारक घर बैठे आनलाइन प्रतिमाह फास्टैग को रिचार्ज कर रहे थे। जबकि अब मासिक पास रिचार्ज करने में परेशानी हो रही है। आनलाइन रिचार्ज के दौरान 5100 रुपये दर शुल्क देना पड़ रहा है। ऐसे में मासिक पास धारक परेशान है। किशनगंज मोहल्ले के रहने वाले विपुल बंसल का कहना है कि वह नोएडा एक कंपनी में नौकरी करते है। सोमवार को उनके मासिक पास की समयवधि समाप्त हो गई थी। इस दौरान उन्होंने आनलाइन रिचार्ज करने की प्रयास किया, लेकिन आनलाइन 5100 रुपये का शुल्क जमा कराने आ रहा था। इसके चलते मासिक पास रिचार्ज नहीं हो सका।

    यह भी पढ़ें- Delhi-Lucknow National Highway पर सफर महंगा, रात 12 बजे से लागू होंगी नई टोल दरें, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

    उन्होंने बताया कि रात में 12 बजे के बाद नोएडा से पिलखुवा लौटने के चलते उन्हें टोल प्लाजा का निर्धारित टोल शुल्क देना पड़ा। मंगलवार को आफिस से अवकाश लेकर टोल प्लाजा पर पहुंचकर मासिक पास को रिचार्ज कराया गया। इससे समय और धन दोनों की हानि हुई है।

    जल्द दूर होगी तकनीकी कमी 

    बता दें कि छिजारसी टोल प्लाजा से लगभग दस हजार मासिक पास धारक जुड़े हुए है। टोल प्लाजा के बीस किमी दायरे में आने वाले निजी वाहनों के लिए मासिक पास की सुविधा दी जाती है। टोल संग्रह करने वाली कंपनी ईंगल के प्रबंधक शेषनाथ सिंह का कहना है कि किसी तकनीकी कमी के चलते इस तरह की परेशानी हो रही होगी, जल्द व्यवस्था को सुधारा जाएगा। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अरविंद सिंह का कहना है कि टोल प्लाजा के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Lumpy Virus: बच्चों में लंपी जैसे त्वचा रोग से फैली दहशत, दूध से संक्रमण फैलने की आशंका, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट