Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में BDO के सामने विधायक के साथ बदसलूकी, CM और PM को कहा अपशब्द; ADO पंचायत का हुआ ट्रांसफर

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 11:27 PM (IST)

    हापुड़ में विधायक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। सदर ब्लॉक में पत्रकार वार्ता के दौरान एडीओ पंचायत ने विधायक के साथ बदसलूकी की और उनपर हमला करन ...और पढ़ें

    Hero Image
    हापुड़ में विधायक से बदसलूकी, एडीओ पंचायत पर कार्रवाई।

    ठाकुर डीपी आर्य, हापुड़। सदर ब्लॉक में बृहस्पतिवार को शहर विधायक के साथ जमकर अभद्रता की गई। बीडीओ की मौजूदगी में एडीओ पंचायत बदसलूकी करने के साथ ही उनपर हमला करने के लिए झपटा। इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने उसको राेक लिया। विधायक के सभ्यता से पेश आने की बात कहने पर एडीओ ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बीडीओ मूकदर्शक बनी रहीं। उन्होंने अपने अधिनस्थ को रोकने तक का प्रयास नहीं किया। अपमान से आक्रोशित विधायक ने घटना की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष, डीएम और सीडीओ को दी। आरोपित का तत्काल स्थानांतरण कर दिया गया है और सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है।

    पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम सरकार की ओर से रखा गया था

    भाजपा के आठ साल पूरे होने के उपलब्ध में बृहस्पतिवार को प्रत्येक विकास खंड पर पत्रकार वार्ता का कार्यक्रम शासन की ओर से रखा गया था। इस क्रम में हापुड़ के सदर विकास खंड पर शहर विधायक विजयपाल आढ़ती काे लगाया गया था।

    विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में सरकार के सुशासन, जनसहयोगी प्रशासन, विकास और बेहतर कानून व्यवस्था का जमकर बखान किया। उसके बाद बीडीओ श्रुति सिंह ने विधायक को चाय के लिए आमंत्रित किया। बीडीओ व विधायक अन्य लोगों के साथ ब्लाक प्रमुख के कक्ष में बैठ गए। इस दौरान भी विधायक कर्मचारियों के व्यवहार की प्रशंसा करते रहे।

    चाय पर बिगड़ी बात

    करीब 25 मिनट बीत जाने पर भी चाय नहीं आई। इस पर विधायक ने कहा कि यदि चाय है तो जल्दी से पिला दो, हमको जिला प्रशासन के कार्यक्रम में जाना है। इस पर बीडीओ ने एडीओ पंचायत बिशन सक्सेना को फोन करके बुलाया और चाय में देरी होने का कारण पूछा। यह सुनते ही एडीओ पंचायत अप्रत्याशित रूप से आक्रोशित हो गया। वह बोला हम पहले चाय पिला चुके हैं। अब क्या दिनभर चाय ही पिलाते रहेंगे।

    यह सुनकर सभी हतप्रभ रह गए। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि आपका व्यवहार असभ्य है। इस भाषा का प्रयोग आप कैसे कर सकते हो? इतना सुनते ही एडीओ बदसलूकी पर उतर आया। उसने विधायक के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया। विधायक के आपत्ति जताने पर वह विधायक पर तेजी से झपटा, हालांकि आसपास खड़े लोगों ने उसको पकड़ लिया।

    अरे तू डीएम को बुला ले

    विधायक ने इसकी शिकायत डीएम से करने की बात कही। इस पर वह गाली-गलौंच करता हुआ बोला , तू डीएम को मौके पर बुला ले। उसने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के लिए भी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। इस दौरान बीडीओ मूकदर्शक बनी रहीं। उन्होंने अपने अधिकारी को रोकने का प्रयास नहीं किया। विधायक ने मौके से ही मामले की जानकारी डीएम, सीडीओ और भाजपा जिलाध्यक्ष को दी। विधायक ने बताया कि यह व्यवहार बीडीओ की मिलीभगत से किया गया है।

    हमको चाय के लिए राेका गया। काफी देर तक पानी भी नहीं पिलाया गया। जब चाय जल्दी मंगवाने की बात कही तो एडीओ ने बदसलूकी की। उसके मर्यादा की सीमाएं लांघ दी। इस मामले में बीडीओ को सस्पेंड किया जाए और एडीओ पर आपराधिक मामला दर्ज करके जेल भेजा जाए। यह मेरा घोर अपमान है। मैं इस मामले को विधानसभा में उठराऊंगा। - विजयपाल आढ़ती, शहर विधायक

    एडीओ पंचायत ने विधायक के साथ बदसलूकी मेरे सामने की है। सब कुछ एकाएक हो गया। मैंने उसको रोकने का भी प्रयास किया और विधायक से क्षमा भी मांगी है। पूरे मामले की रिपोर्ट डीडीओ, सीडीओ और डीएम को भेज दी है। - श्रुति सिंह- बीडीओ-सदर

    माननीय जनप्रतिनिधि से बदसलूकी किए जाने की जानकारी मिली है। आरोपित को तत्काल शहर से हटाकर गढ़मुक्तेश्वर ट्रांसफर कर दिया गया है। उसको सस्पेंड करने की फाइल डीएम को भेज दी है। - हिमांशु गौतम- सीडीओ

    मैं आयु में विधायक से बड़ा हूं और अधिकारी नहीं हूं। मैं कोई चपरासी नहीं हूं तो चाय की व्यवस्था करुंगा। हम चाय पहले पिला चुके थे, बाद में दोबारा से चाय मांगी जाने लगी। विधायक ने मुझसे तल्ख लहजे में बात कीं थीं। - बिशन सक्सेना- आरोपित एडीओ

    यह भी पढ़े- अब मेडिकल स्टोर से मोबाइल और फोटो स्टेट पर नहीं मिलेंगी ये दवाएं, सौरभ हत्याकांड के बाद निर्देश जारी