Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut-Lucknow Vande Bharat: हापुड़ से भारत माता के जयघोष के साथ रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन, छात्रों ने किया सफर

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 03:26 PM (IST)

    वंदे भारत ट्रेन को मेरठ से लखनऊ रेलवे ट्रैक पर ट्रायल के दौरान एक दिन के लिए ठहराव दिया गया। हापुड़ रेलवे स्टेशन से ही एक दिन के लिए 200 व्यक्ति और 40 स्कूली बच्चे निशुल्क सवार हुए। यह ट्रेन पांच मिनट के लिए रेलवे स्टेशन पर ठहरी। एक दिन का ही सही लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होने से लोगों में खुशी छाई रही।

    Hero Image
    हापुड़ से रवाना होती वंदे भारत ट्रेन।

    जागरण संवाददाता, हापुड़। Hapur Vande Bharat Train: मेरठ से लखनऊ तक वंदे भारत ट्रेन का शनिवार को ट्रायल के साथ ही संचालन शुरू हो गया। लोगों ने पुष्पवर्षा करके ट्रेन का स्वागत किया। वहीं, भारत माता के जयघोष के साथ ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले दिन वंदे भारत ट्रेन का हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया था। यह ट्रेन पांच मिनट के लिए रेलवे स्टेशन पर ठहरी। एक दिन का ही सही, लेकिन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव होने से लोगों में खुशी छाई रही और वह ट्रेन को देखने के लिए उत्साहित रहे।

    पीएम मोदी ने वर्चुअली किया उद्घाटन

    इस ट्रेन का उद्घाटन मेरठ रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था। उद्घाटन दोपहर 12.30 बजे किया गया। उद्घाटन के बाद यह ट्रेन हापुड़ रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ बजे पहुंचा। यहां से करीब दो सौ यात्री व 40 स्कूली बच्चे ट्रेन से मुरादाबाद और बरेली के लिए रवाना हो गए।

    इस ट्रेन का संचालन होने से मेरठ के साथ-साथ हापुड़ के यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा। हापुड़ के यात्री मेरठ पहुंचकर वंदे भारत ट्रेन से लखनऊ तक सफर कर सकेंगे।

    ये भी पढ़ें- Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब निरस्त नहीं होंगी वंदे भारत सहित 74 ट्रेनें; देखें List