Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब निरस्त नहीं होंगी वंदे भारत सहित 74 ट्रेनें; देखें List

    Updated: Sat, 31 Aug 2024 11:29 AM (IST)

    रेलवे ने लाखों यात्रियों को राहत भरी खबर दी है। रेलवे ने 74 ट्रेनें निरस्त करने का फैसला वापस ले लिया है। इससे अब सितंबर में कई दिनों के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस गतिमान एक्सप्रेस सहित 74 ट्रेनें निरस्त नहीं होंगी। इससे पहले पलवल में नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना था जो अब स्थगित कर दिया गया है। अब ये ट्रेनें पूर्व में निर्धारित समय के अनुसार ही चलेंगी।

    Hero Image
    अब ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया वापस। फोटो- जागरण ग्राफिक्स

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। पलवल रेलवे स्टेशन को न्यू पृथला डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर स्टेशन के यार्ड को जोड़ने के लिएत पलवल रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पिछले दिनों रेलवे प्रशासन ने पलवल रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लेने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण पलवल होकर चलने वाली हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस सहित 74 ट्रेनें सितंबर में कई दिनों के लिए निरस्त कर दी गई थी। अब इन ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय वापस ले लिया गया है। पूर्व में घोषित सभी निरस्त ट्रेनें अपने समय पर चलेंगी।

    पहले निरस्त की गईं प्रमुख ट्रेनें जिन्हें अब किया गया बहाल

    • हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (20171/20172)
    • गतिमान एक्सप्रेस (12049/12050)
    • मुंबई सीएसएमटी-अमृतसर (11057)
    • अमृतसर-मुंबई सीएसएमटी (11058)
    • खजुराहो-कुरुक्षेत्र (11841) कुरुक्षेत्र-खजुराहो (11842)
    • कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस (12059/12060)
    • रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12155)
    • हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस (12156)
    • जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस (12189)
    • हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस (12190)
    • बांद्रा टर्मिनल-हजरत निजामुद्दीन युवा एक्सप्रेस ( 12247)
    • हजरत निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनल युवा एक्सप्रेस (12248)
    • वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-हजरत निजामुद्दीन ताज एक्सप्रेस (12279/12280)
    • इंदौर-नई दिल्ली सुपऱफास्ट एक्सप्रेस (20957)
    • नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस(20958)
    • इंदौर-हजरत निजामुद्दीन विशेष (09309)
    • हजरत निजामुद्दीन-इंदौर विशेष (09310)

    ये भी पढे़ं-

    इन लोकल ट्रेनों को भी किया गया बहाल

    • पलवल-गाजियाबाद (04407)
    • शूकरबस्ती-पलवल (04408)
    • शकूरबस्ती-पलवल (04410)
    • पलवल-शकूरबस्ती (04421)
    • पलवल-शकूरबस्ती (04437)
    • नई दिल्ली-पलवल (04438)
    • पलवल-गाजियाबाद (04439)
    • पलवल-शकूरबस्ती (04445)
    • आगरा छावनी-पलवल (04495)
    • पलवल-आगरा छावनी (04496)
    • गाजियाबाद-पलवल (04912)
    • नई दिल्ली-कोसी कलां (04916)
    • कोसी कलां-नई दिल्ली (04919)
    • पलवल-नई दिल्ली (04965)
    • नई दिल्ली-पलवल महिला विशेष (04966)
    • गाजियाबाद-पलवल (04968)